Friday, May 16, 2025
- Advertisement -

सीसीएस यूनिवर्सिटी ने परीक्षा का समय और प्रश्नों की संख्या घटाई

जनवाणी संवाददाता |

बड़ौत: सीसीएस यूनिवर्सिटी की स्नातक व परास्नातक की फाइनल वर्ष की परीक्षा गत दिवस शुरू हुई थी। यूनिवर्सिटी ने परीक्षा का समय दो घंटे से घटाकर डेढ़ कर दिया है और प्रश्नों की संख्या भी घटा दी गई है।

जिससे छात्रों को राहत मिली है। नगर व क्षेत्र के सभी परीक्षा केन्द्रों पर यूनिवर्सिटी द्वारा जारी की गई गाइड लाइन के अनुसार ही परीक्षा आयोजित कराई गई।

कोरोना काल की वजह से केवल स्नातक व परास्नातक की फाइनल वर्ष की परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया था। फाइनल वर्ष में सभी विषयों की परीक्षा वस्तुनिष्ठ कराई जाती है। जिसमें परीक्षार्थियों को ओएमआर सीट पर केवल काले या नीले बॉल पेन से गोले काले करने होते है।

बुधवार को नगर के जनता वैदिक कालेज, दिगंबर जैन कालेज, जैन स्थानकवासी गर्ल्स कालेज, कालिंदी कालेज, हिमालयन कालेज आदि परीक्षा केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंस के तहत परीक्षा आयोजित कराई गई। प्रथम पाली में बीकॉम व द्वितीय पाली में एमए के 365, 367, 369 कोड की परीक्षा थी।

दिगंबर जैन कालेज के प्राचार्य डा.वीरेन्द्र सिंह व कालिंदी कालेज के बाबू सनी तोमर ने बताया कि परीक्षा शुरू होने से पूर्व यूनिवर्सिटी की ओर से सभी कालेजों को नई गाइडलाइन जारी की गई। जिसमें परीक्षा का समय दो घंटे से घटाकर डेढ़ घंटा किया गया तथा 100 प्रश्नों की संख्या में घटाकर 75 की गई।

डेढ़ घंटे के अंदर 75 प्रश्न हल करने पर पेपर शतप्रतिशत हल माना जाएगा। परीक्षा के समय के साथ-साथ प्रश्नों की संख्या घटने से छात्र खुश थे। छात्रों को लाभ यह मिला है कि पेपर में दिए गए 100 सवालों में से कोई भी 75 प्रश्न हल किए जा सकते है, जिनमें कोई बाध्यता नहीं है।

सभी छात्रों को कालेज की ओर से परीक्षा शुरू होने से प्रत्येक कक्ष में जाकर पूर्व सूचित कर दिया गया था और नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा कर दिया गया। छात्रों का कहना था कि यूनिवर्सिटी के नए नियम से परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए जा सकते है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Nirjala Ekadashi 2025: निर्जला एकादशी व्रत कब? जानें तिथि और नियम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Dipika Kakar: खतरनाक बीमारी की चपेट में आईं दीपिका कक्कड़, शोएब ने जताई चिंता

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img