- सात जनवरी से डाउनलोड कर सकेंगे आफर लेटर
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: चौधरी चरण सिंह विवि परिसर और उससे संबंधित कॉलेजों में संचालित पीजी प्रथम वर्ष और डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश के लिए फिर से आॅनलाइन पंजीयन खोला गया है। जिन छात्र-छात्राओं को इन कोर्स में प्रवेश लेना है वह पांच और छह जनवरी को विवि के एडमिशन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
बता दें कि पीजी में प्रवेश के लिए विवि प्रशासन ने ओपेन मेरिट से प्रवेश कराने की प्रक्रिया शूरू की थी। जिसमें चार जनवरी तक प्रवेश हुआ, लेकिन फिर सीट सीट खाली रह गई। जिसे देखते हुए विवि ने फिर से प्रवेश कराने का निर्णय लिया है। अभी तक आधे से अधिक सीटों पर प्रवेश हो चुका है।
सोमवार को पीजी प्रथम वर्ष में ओपन मेरिट से प्रवेश लिए गए। बावजूद सभी जगह सीट रिक्त है। जिसे देखते हुए विवि की प्रवेश समिति ने दोबारा से रजिस्ट्रेशन खोलने का निर्णय लिया है। इसमें एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम को छोड़कर सत्र 2020-21 के लिए पीजी के कोर्स में रजिस्ट्रेशन होंगे।
रजिस्ट्रेशन कराते समय छात्रों को कॉलेज और कोर्स नहीं भरना होगा। पहले से जिन छात्रों ने पीजी में रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन किसी कारण से प्रवेश लेने से रह गए हैं। ऐसे छात्र और रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्र दोनों अपनी लागइन आइडी से ब्लैंक आॅफर लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।
सात से आठ जनवरी तक आॅफर लेटर डाउनलोड होंगे। इसके बाद सीसीएसयू या जिस कॉलेज में वह प्रवेश लेना चाहते हैं। अगर सीट खाली है तो वह ब्लैंक आफर लेटर जमा कर वहां प्रवेश करा सकते हैं। कॉलेज छात्रों के आफर लेटर के अनुसार मेरिट बनाकर 11 से 13 जनवरी तक प्रवेश ले सकेंगे।
यदि आरक्षित वर्ग से कोई अभ्यर्थी प्रवेश नहीं लेता है तो कालेज अंतिम वरीयता सूची बनाकर सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों से प्रवेश कर सकते हैं। सभी कालेजों को पीजी में 13 जनवरी तक प्रवेश पूरी तरह से कन्फर्म कर लेना है।