Thursday, May 8, 2025
- Advertisement -

अब सीसीएसयू छात्रों के घर पहुंचेगी डिग्री

  • विवि ने कोरियर कंपनी के साथ किया करार, नहीं लगाने होंगे चक्कर

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: चौधरी चरण सिंह विवि की ओर से अभी तक केवल प्रोविजिनल डिग्रियां ही घर भजी जाती थी,लेकिन अब विवि व उससे संबंधित कॉलेजों से पढ़ाई पूरी करने के बाद छात्र-छात्राएं घर बैठे ओरिजन डिग्री भी पा सकेंगे।

विवि में काफी समय से इस प्रक्रिया को शुरु करने के लिए मशक्त की जा रही थी,लेकिन अब यह प्रक्रिया विवि ने कोरियर कंपी के साथ करार कर पूरी कर ली हैं,जिसके बाद छात्र-छात्राओं को घर बैठे डिग्री मिलेंगी।

इसके लिए छात्र-छात्राओं को आनलाइन आवेदन करना होगा। यह प्रक्रिया एक सप्ताह बाद शुरु हो जाएगी। जिसके बाद छात्र-छात्राओं को डिग्री लेने के लिए विवि के चक्कर नहीं लगाने होंगे।

क्योंकि इससे पहले छात्र-छात्राओं को डिग्री लेने के लिए विवि के चक्कर लगाने पड़ते थे और दलाल भी उनसे इसके लिए काफी पैसे वसूल लेते थे,लेकिन इस प्रक्रिया शुरु होने से जहां दलालों को करारा झटका लगेगा वहीं छात्रों को भी आसानी से डिग्री मिल जाया करेगी।

प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र गुप्ता ने बताया विवि की ओर से यह प्रक्रिया शुरु करने की तैयारी कर ली गई है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इसके लिए जल्द ही आवेदन शुरु हो जाएंगे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर, जानिए क्यों पीएम मोदी ने इस सैन्य अभियान को दिया ये नाम?

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Opration Sindoor पर PM Modi ने की सुरक्षाबलों की सराहना, Cabinet Meeting में लिया ये फैसला

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान...
spot_imgspot_img