- 28 अक्टूबर 2018 को कृषि भवन में शुरु किया गया था प्रशिक्षण
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: सीडीओ ने डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन सर्विसेज फॉर इनपुट डीलर वर्ष 2018-19 में जनपद बिजनौर में संचालित प्रथम बैच के 39 इनपुट डीलरों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इनपुट डीलरों के उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम मैनेज हैदराबाद एवं राज्य कृषि प्रबंध संस्थान रहमान खेड़ा लखनऊ की देखरेख में आत्मा कृषि विभाग बिजनौर के द्वारा संचालित किया गया।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ कृषि भवन के सभागार में 28 अक्टूबर 2018 को प्रारंभ किया गया। प्रत्येक रविवार को 40 थिअरी क्लासेस तथा आठ प्रैक्टिकल क्लासेस कुल 48 क्लासेस चलाई गई। इसकी फाइनल परीक्षा 22 अक्टूबर 2019 को राज्य कृषि प्रबंध संस्थान रहमान खेड़ा लखनऊ एवं मैनेज हैदराबाद के द्वारा आयोजित कराई गई।
तत्पश्चात मैनेज हैदराबाद द्वारा उक्त प्रशिक्षण में सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया। जिसका वितरण शुक्रवार को सीडीओ केपी सिंह ने किया। जनपद के सभी 39 प्रतिभागियों द्वारा उक्त परीक्षा पास की गई और प्रमाण पत्र प्राप्त किया गया। उक्त बैच में प्रथम स्थान पर गजेंद्र सिंह, द्वितीय स्थान पर हरिओम अग्रवाल एवं तृतीय स्थान पर गुलशेर अहमद रहे।
जिला कृषि अधिकारी डा. अवधेश मिश्र ने बताया कि उक्त कार्यक्रम ऐसे उर्वरक और कीटनाशी रसायन डीलरों के लिए प्रारंभ किया गया है जो उर्वरक नियंत्रण आदेश एवं कीटनाशक अधिनियम के द्वारा उर्वरक व कीटनाशी लाइसेंस प्राप्त करने के लिए न्यूनतम योग्यता स्नातक कृषि अथवा बीएससी रसायन नहीं रखते हैं, परंतु वह काफी दिनों से उर्वरक व कीटनाशक रसायनों का व्यवसाय कर रहे हैं।
ऐसे उर्वरक व कीटनाशक रसायनों के विक्रेताओं द्वारा उक्त डिप्लोमा कोर्स कर लिए जाने पर वह उक्त निर्धारित न्यूनतम योग्यता के समकक्ष हो जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान सीडीओ केपी सिंह, जिला कृषि अधिकारी डा. अवधेश मिश्र, हरज्ञान सिंह, रजत चौधरी सहित विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।