देवबंद: विश्व विख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम में स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रीय गान गाया गया।
इस मौके पर संस्था के मोहतमिम मुफ़्ती अबुल क़ासिम ने कहा कि हमेशा याद रखना चाहिए हमारे बुजुर्गों ने इस देश को आज़ाद कराने में कितनी कुर्बानियां दी हैं। आज भारतीय इतिहास का यादगार दिन है, जिसे धूमधाम के साथ मनाना चाहिए।
इससे पूरे मुल्क में अमन और भाईचारे का पैगाम जाता है। उलमा-ए-कराम ने सभी से बुजुर्गों के नक़्शे कदम पर चलकर उनकी तमाम शिक्षाओं को जीवन में उतारने का आह्वान किया।