Sunday, August 17, 2025
- Advertisement -

दसवां मूर्ति स्थापना वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

जनवाणी संवाददाता |

थानाभवन: कस्बे के मेला ग्राउंड स्थित संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज के मंदिर में दसवां मूर्ति स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। बुधवार की रात्रि विशाल जागरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सतीश गुप्ता ने संत शिरोमणि रविदास महाराज की मूर्ति पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त कर किया। सतीश गुप्ता ने बताया कि गुरु महाराज महान व्यक्तित्व के स्वामी थे।

जिन्होंने दुनिया को भाईचारे का संदेश दिया था। उन्होंने समाज में फैली बुराइयों को दूर कर आपस में मिल जुलकर रहने की सभी को प्रेरणा दी थी तथा हमे उनके बताये मार्ग पर चलकर समाजहित में कार्य करना चाहिए। उनकी शिक्षाएं सभी के लिए मार्गदर्शक का काम कर रही हैं।

उसके पश्चात गायक अमित कुमार, सतेंद्र कुमार, डॉक्टर संजय कुमार, सुभाष सैनी, रंगराज पेंटर, चंदन सिंह, मास्टर बाबूराम व ऋषिपाल विकसित ने अपने मधुर वंदनाओं तथा भजनों से वातावरण को एकदम भक्तिमय कर दिया। जागरण का मुख्य आकर्षण सुरेश सैनी बिजली वाले द्वारा बांसुरी की मधुर धुन रही।

उसके पश्चात सुबह को हर वर्ष की भांति हवन पूजन किया गया तथा उसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ उठाया। कार्यक्रम में बाबूराम, ऋषिपाल विकसित, बालकिशन आर्य, भागमल, गोपीराम, अहान ऋषिराज, डाकिया, अंजुल, प्रवीण कुमार, डॉ संजय कुमार, अमित कुमार, नीटू कुमार, अभिषेक, अमित कुमार आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: ऑपरेशन सवेरा ले जाएगा नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर, नशे के सौदागरों पर कसा जाएगा शिकंजा

सहारनपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सहारनपुर परिक्षेत्र...

Janmashtami 2025: कब और कैसे करें जन्माष्टमी व्रत का पारण? जानें शुभ समय और विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

RRB सेंट्रल रेलवे मुंबई भर्ती 2025: 2418 अप्रेंटिस पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, जल्द करें आवेदन

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img