Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliचंदनपुर खस्ताहाल सड़क पर ध्यान नहीं दे रही पीडब्ल्यूडी

चंदनपुर खस्ताहाल सड़क पर ध्यान नहीं दे रही पीडब्ल्यूडी

- Advertisement -
  • चेयरमैन ने डीएम को बताई सड़क-डाकघर की समस्या

जनवाणी संवाददाता |

झिंझाना: चेयरमैन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर झिंझाना के डाकघर में लिपिक एवं टेक्निकल रिक्त पदों को भरने की मांग की गई। इसके अलावा कस्बे के बिडौली स्टैंड से चन्दनपुरी के रास्ते मेरठ करनाल हाईवे को जोड़ने वाली खस्ताहाल सड़क के पुनर्निर्माण की मांग की गई है।

झिंझाना नगर पंचायत चेयरमैन नौशाद ठेकेदार ने डीएम को बताया कि कस्बे के बिडौली स्टैंड से चन्दनपुरी के रास्ते करनाल हाईवे को जोड़ने वाली सड़क की हालत पिछले कई माह से खस्ताहाल है। इस सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं जिनमें अच्छा खासा जलभराव रहता है।

अक्सर दुपहिया वाहन सवारों को इन गड्ढों में गिरते हुए देखा गया है। हालांकि करीब एक किलोमीटर के आसपास की यह सड़क पीडब्ल्यूडी की है जो जमालपुर ग्राम पंचायत के अंतर्गत आती है। आज तक इस मार्ग की ओर पीडब्ल्यूडी द्वारा ध्यान नहीं दिया गया।

इसके अलावा झिंझाना के डाकघर में पिछले कई माह से करीब 6 या 7 कर्मियों की किल्लत चल रही है। बताया जाता है कि एक पोस्टमैन और एक या दो कर्मचारी ही पूरे डाकघर को चला रहे हैं। यहां पहुंचने वाले लोगों के डाक रजिस्ट्री और दूसरे अन्य कई काम नहीं हो पाते।

सूत्रों ने बताया कि पिछले कई सालों से एक बाबू एक पैकर और तीन पोस्टमैन कम है। एक व्यक्ति से अभी भी 60 से अधिक गांव में डाक बटवाई जा रही है। सके अलावा खादर के गांव ऊदपुर में भी ब्रांच पोस्ट मास्टर का पद रिक्त चल रहा है। इन सभी समस्याओं को भी चेयरमैन झिंझाना नौशाद ठेकेदार ने प्रमुखता से उठाते हुए डाकघर के रिक्त पदों की पूर्ति किये जाने की मांग भी जिलाधिकारी जसजीत कौर से की है ।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments