- कोरोना बीमारी के प्रति जागरूक किया
जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: नगर पंचायत साहनपुर के बारात घर में आयोजित कोविड शिविर में लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। चेयरमैन मेराज अहमद ने सभी को कोरोना बीमारी के प्रति जागरूक करते हुए वैक्सीनेशन कराने पर जोर दिया। एसडीएम परमानंद झा के निर्देशन में आयोजित शिविर में स्वास्थ्य विभाग में सीएचओ नीरज चौधरी, एएनएम लता वर्मा, आशा श्वेता आदि की टीम ने 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों को कोविड वैक्सीन लगाई।
चेयरमैन मेराज अहमद ने पंचायतवासियों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना गंभीर बीमारी है। सुरक्षा ही इसका बचाव है। उन्होंने दो गज की दूरी रखने, मास्क लगाने तथा वेक्सिनेशन कराने पर जोर दिया।