Saturday, May 17, 2025
- Advertisement -

Uttarakhand News: सत्यापन न कराने वाले के 68 मकान मालिकों का चालान, 6.80 लाख रुपए का किया गया जुर्माना

जनवाणी ब्यूरो |

ऋषिकेश: जनपद टिहरी गढ़वाल के अंतर्गत थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में पुलिस की ओर से सत्यापन अभियान चलाया गया जिसमें 68 मकान मालिकों का चालान किया गया इन सब पर 6.80 लाख रुपए जुर्माना किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल नवनीत सिंह भुल्लर की ओर से समस्त थाना क्षेत्र को अपने-अपने क्षेत्र में मकान मालिकों और किरायेदारों के सत्यापन के साथ-साथ यहां रह रहे संदिग्ध लोगों की पहचान करने के निर्देश दिए गए थे।

पुलिस की ओर से ढालवाला क्षेत्र में चीनी गोदाम रोड, कंडारी मोहल्ला व्यास मोहल्ला, आदर्श कॉलोनी वार्ड 10 नंबर, वार्ड नंबर 11 में प्रातः छह बजे से सत्यापन अभियान चलाया गया। उक्त अभियान के दृष्टिगत थाना स्तर पर चार टीमों का गठन किया गया।

थाना पुलिस द्वारा बाहरी व्यक्तियों व किरायदारों का सत्यापन न कराने वाले 68 मकान मालिकों का 10-10 हजार यानि कुल 6.80 लाख रूपए के चालान किये गये, जो न्यायालय प्रेषित किये जाएंगे। पूर्व में भी कई बार सभी जनमानस को किरायदारों का सत्यापन कराने के लिए अवगत कराया जा चुका है।

परन्तु उसके उपरांत भी मकान मालिकों द्वारा सत्यापन न कराने पर उनके विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस द्वारा आम जनमानस को निर्देशित किया गया कि किसी बाहरी व्यक्ति को किराये पर रखने, होटल में काम पर रखने से पूर्व उसका सत्यापन कराये जिससे भविष्य में किसी प्रकार की अप्रत्याशित घटना से बचा जा सके।

आने वाले दिनों में ढालवाला, तपोवन, कैलाश गेट में भी पुलिस द्वारा सत्यापन न कराने वालों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेंगी। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी शिवपुरी मनोज ममगाई, चौकी प्रभारी जानकी पुल भंवर सिंह, चौकी प्रभारी भद्रकाली जितेंद्र कुमार, अपर उप निरीक्षक दीपक रावत भी सम्मिलित रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Nirjala Ekadashi 2025: निर्जला एकादशी व्रत कब? जानें तिथि और नियम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Dipika Kakar: खतरनाक बीमारी की चपेट में आईं दीपिका कक्कड़, शोएब ने जताई चिंता

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img