जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: लोकसभा चुनाव 2024 की नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन बिजनौर तथा नगीना लोकसभा से भाजपा व लोकदल प्रत्याशियों ने डिप्टी सीएम के साथ पहुंचकर अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
लोकसभा चुनाव 2024 की नामांकन प्रक्रिया का बुधवार को अंतिम दिन रहा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बिजनौर लोकसभा से राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी चंदन चौहान व नगीना लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी ओमकुमार ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ नामांकन करवाने नामांकन कक्ष में पहुंचे। नामांकन के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए दोनों को प्रत्याशियों को जीतने के लिए के लिए वोट मांगे।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य नुमाइश ग्राउंड में सभा को संबोधित करते हुए कहा एनडीए इस बार 400 सीट जीत रहा है। मौर्य ने दोनों प्रत्यक्ष के जीत के लिए वोट मांगे धारा 370 राम मंदिर का जिक्र किया। उन्होंने सबका साथ सबका विकास सबका सम्मान की बात कहते हुए तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र में सरकार बनाने की बात कही।