Friday, May 2, 2025
- Advertisement -

आधार में कराना है जन्म तिथि में बदलाव, तो इन बातों का रखें विशेष ध्यान

आधार में जन्मतिथि सही कराने के लिए फोटोयुक्त आईडी है जरूरी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: आधार कार्ड बनवाते समय किसी धारक की जन्मतिथि में कोई त्रुटि हो गई है। तो वह सभी डाकघर में जाकर अपने आधार अपडेशन कराकर जन्म तिथि में त्रुटि को सही करा सकते हैं। जिसमें की संबंधित व्यक्ति को अपने हाईस्कूल की मार्कशीट‌ या अन्य फोटोयुक्त आईडी अति आवश्यक है।

जैसे कि अगर किसी की हाईस्कूल की मार्कशीट में फोटो अंकित नहीं है। तो आधार अपडेशन कराते समय जन्म तिथि में बदलाव के लिए हाईस्कूल की मार्कशीट को आधार नहीं माना जाएगा। हालांकि हाईस्कूल की मार्कशीट को सभी जगह प्रूफ के तौर पर पर सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता है, लेकिन आधार अपडेशन में सिर्फ फोटो वाली आईडी को ही महत्व दिया गया है। दरअसल शुक्रवार को एक महिला आधार कार्ड में जन्म तिथि में बदलाव कराने के लिए डाकघर पहुंची।

महिला के पास जन्म प्रमाण पत्र नहीं था और आधार कार्ड में भी जन्म तिथि में त्रुटि थी। जिस कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही थी, ऐसे में उन्होंने आधार अपडेशन के लिए डाकघर में जाना उचित समझा।

जब आधार अपडेशन का नंबर आया तो उनकी हाई स्कूल की मार्कशीट को आधार नहीं माना गया।क्योंकि उनकी मार्कशीट पर उनका फोटो अंकित नहीं था।

यहीं नही उनके माध्यमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक के सभी दस्तावेज थे। लेकिन उसके बावजूद उनके आधार में कोई बदलाव नहीं हो पाया। क्योंकि आधार अपडेशन में जो सरकार की तरफ से डाटा फीड किया गया है। उसमें हाईस्कूल की मार्कशीट में फोटो होना अति आवश्यक है।

अगर ना हो तो जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर भी बदलाव हो सकता है। ऐसे में जिन लोगों की हाईस्कूल की मार्कशीट नहीं हो वे सभी जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर ही अपने आधार में जन्म तिथि को सही करा सकते हैं।

आधार अपडेशन करने वाले कर्मचारी ने बताया कि शासन द्वारा आधार अपडेशन के लिए जो निर्देश दिए गए हैं तथा सभी प्रक्रिया ऑनलाइन है। ऐसे में जिन दस्तावेजों की मांग होती है उन्हीं के आधार पर ही कार्य किया जाता है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: एक राष्ट्र एक चुनाव का सपना भाजपा शीघ्र करेगी पूरा : दिनेश शर्मा

जनवाणी संवाददाता |रोहटा: रासना के श्री शालिग्राम शर्मा स्मारक...

Meerut News: ट्रक की टक्कर से इकलौते बेटे की मौत, साथी घायल

जनवाणी संवाददाता |जानी खुर्द: जानी थाना क्षेत्र में गुरुवार...
spot_imgspot_img