जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने एक कार्यकर्ता गुरु वचन सिंह की भांजी के काम से थाने गए थे। पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही थी।
उसी मामले में राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा थाने पहुंचे और मामले में कार्रवाई की मांग की। वही एमआर पाशा का कहना है की गुस्साए थाना प्रभारी आशीष तोमर ने मुझे लंगड़ा लूला कहते हुए तमाम गालिया दी|
और थाने से धक्का देकर बाहर निकाल दिया। इसके बाद गुस्साए एमआर पाशा अपने कार्यकर्ताओं के साथ बिजनौर एसपी आफिस पहुंचे और वहीं पर धरने पर बैठ गए।
हालांकि बाद में बिजनौर एसपी डा. धर्मवीर सिंह ने थाना प्रभारी निरीक्षक पर कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
अधिकर्ता विशाल शर्मा 9837109552