Friday, May 16, 2025
- Advertisement -

थाना स्योहारा प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ विकलांगों ने किया प्रदर्शन

जनवाणी ब्यूरो   |

बिजनौर: राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने एक कार्यकर्ता गुरु वचन सिंह की भांजी के काम से थाने गए थे। पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही थी।

WhatsApp Image 2022 01 11 at 4.07.07 PM

उसी मामले में राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा थाने पहुंचे और मामले में कार्रवाई की मांग की। वही एमआर पाशा का कहना है की गुस्साए थाना प्रभारी आशीष तोमर ने मुझे लंगड़ा लूला कहते हुए तमाम गालिया दी|

और थाने से धक्का देकर बाहर निकाल दिया। इसके बाद गुस्साए एमआर पाशा अपने कार्यकर्ताओं के साथ बिजनौर एसपी आफिस पहुंचे और वहीं पर धरने पर बैठ गए।

हालांकि बाद में बिजनौर एसपी डा. धर्मवीर सिंह ने थाना प्र​भारी निरीक्षक पर कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया।

पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
अधिकर्ता विशाल शर्मा 9837109552

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img