Tuesday, December 17, 2024
- Advertisement -

चौधरी चरण सिंह स्मारक की रेलिंग तोड़ने पर हंगामा

  • हाइवे निर्माण के दौरान कांधला में हटाई जा रही थी रेलिंग

जनवाणी ब्यूरो |

कांधला: दिल्ली-यमुनौत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 709 बी पर चल रहे सड़क निर्माण कार्य के दौरान चौधरी चरण सिंह स्मारक की रेलिंग हटाए जाने पर के विरोध में रालोद छात्रसभा के द्वारा हंगामा किया। छात्र सभा ने चौधरी साहब की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 709 बी पर एनएचएआई द्वारा फोरलेन निर्माण कार्य चल रहा है। नगर में मुख्य बस स्टैंड पर लगी पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के चलते काफी दिनों से सड़क का निर्माण कार्य रूका हुआ है।

जिसके लिए ठेकेदार के द्वारा राजस्व विभाग व जिलाधिकारी के माध्यम से चौधरी साहब की प्रतिमा को वहां से हटवाए जाने की मांग की थी ताकि निर्माण कार्य पूरा किया जा सके।

सोमवार को सड़क निर्माण के दौरान कर्मचारियों के द्वारा बुलडोजर के माध्यम से चौधरी चरण सिंह स्मारक की रेलिंग को हटाया जा रहा था।

इसका पता चलते ही रालोद छात्र सभा के जिला महासचिव राजन जावला साथियों के साथ मौके पर पहुंचे तथा विभाग की कार्यवाही का विरोध करते हुए हंगामा कर दिया।

जिस पर विभाग के लोगों ने उनको समझाने का प्रयास किया। इस दौरान राजन जावला ने चौधरी साहब की प्रतिमा पर आंच आने पर ईंट से ईंट बजाकर उग्र आंदोलन की चेतावनी दीे। इस दौरान उनके साथ अरविंद भभीसा, बिजेंद्र, योगेश, विनित जावला आदि मौजूद रहें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

वेस्ट एंड रोड पर एमपीएस के बाहर आये दिन होती हैं मारपीट की घटनाएं

वर्चस्व और गर्ल फ्रेंड को लेकर फिल्मी स्टाइल...

मवाना पुलिस की बदमाश से मुठभेड़

गांव बोहड़पुर रोड की ओर भागे बदमाश, पुलिस...
spot_imgspot_img