जनवाणी संवाददाता |
बड़ौत: लव जेहाद की घटना पर छपरौली से भाजपा विधायक सहेन्द्र सिंह ने निंदा करते हुए घटना को अस्वीकार्य बताया।विधायक ने कहा कि इस तरह की घटना की कड़ी शब्दो मे निंदा करते है। लव जेहाद समाज के लिए घातक है। सहेन्द्र सिंह ने कहा कि अपराधी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही कराई जरूरी है। जिससे दूसरों को सबक मिले।
साथ ही उन्होंने बताया कि इस घटना पर संज्ञान लेकर उन्होंने पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह एवं बड़ौत कोतवाली प्रभारी अजय शर्मा से फोन पर वार्ता की। कहा कि धर्म और अपना नाम छिपाकर महिला को प्रेम जाल में फंसाने वाले अपराधी अकरम कुरैशी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। ताकि इस तरह के अपराधों को भविष्य में अंजाम ना दिया जा सके। साथ ही विधायक ने बताया कि वे पूरी तरह से पीड़िता के साथ है और अपराधी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई में साथ हैं।