Thursday, April 25, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatबालिकाएं रानी लक्ष्मीबाई के जीवन से लें प्रेरणा: डॉ रवि शास्त्री

बालिकाएं रानी लक्ष्मीबाई के जीवन से लें प्रेरणा: डॉ रवि शास्त्री

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

बड़ौत: सर्व विकास संस्थान ढ़िकाना के द्वारा आयोजित योग एवं चरित्र निर्माण शिविर के 16 वें दिन आर्य वीर दल के योगाचार्य धर्मवीर आर्य ने बेटियों को पीटी, सूर्य नमस्कार, भूमि नमस्कार, जूडो कराटे एवं तलवारबाजी का अभ्यास कराया। आर्य वीर दल के मंत्री रवि शास्त्री ने कहा संस्कारित नारी समाज का दर्शन है।

माताओ बहिनो को परमात्मा प्रदत्त साहस, आत्म विश्वास और अनेक प्रकार की शक्तियां और सामर्थ्य स्वाभाविक रुप से प्राप्त हैं। महिलाएं अपने आत्म विश्वास दृढ़ संकल्प के साथ ठान लें तो संसार को हिला कर रख देने की क्षमता उन में है। वीर शिरोमणि महारानी लक्ष्मी बाई को जो गौरव और यश प्राप्त हूआ वह इसी संकल्प शक्ति का ही प्रताप और परिणाम था। स्वाभिमानी महिलाएं महारानी लक्ष्मीबाई से प्रेरणा पाकर साहस और पराक्रम से बहादुर नारी का रूप धारण करअपने हाथों में शस्त्र ले कर दुराचारियों और राक्षसों से लड़ कर अपने स्वाभिमान और देश धर्म की रक्षा करने का साहस कर सकती हैं। वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई की जन्म दिवस के अवसर पर अपनी सन्तान को महारानी लक्ष्मी बाई के जीवन की प्रेरणा दायक साहस और शौर्य की स्वर्णिम कहानियां पढ़ने के लिए प्रेरित करें। अपने शौर्य से अंग्रेजों के दांत खट्टे करने वाली महान वीरांगना अमर बलिदानी झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन को आत्मसात कर बेटियां राष्ट्र का गौरव बढ़ाने का संदेश दें। इस अवसर पर विपिन, अनुज, देवेंद्र, सिमरन, कुमकुम, सीमा, सलोनी, विधि, कपिल आर्य, नीटू, परविंदर, सोनू आदि मौजूद थे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments