नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ सिनेमाघरों में जमकर धमाल मचा रही है। साथ ही रिलीज के बाद से ही यह फिल्म लगातार शानदार कारोबार कर रही है। वहीं, छावा के अलावा कई फिल्में सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं। लेकिन फरवरी में छावा ही एक ऐसी फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है। लेकिन वीकडेज में इस फिल्म की कमाई में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं मेरे हसबैंड की बीवी का हाल तो पहले हफ्ते में ही बेहाल हो चुका है। ऐसे में आइए जानते है बीते दिन इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है।
मेरे हसबैंड की बीवी
‘मेरे हसबैंड की बीवी’ 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म का मगंलवार को सिनेमाघरों में पांचवां दिन था। पहले हफ्ते में ही फिल्म की कमाई लाखों में सिमट चुकी है। लगातार इसकी कमाई में गिरावट दर्ज की जा रही है। मंगलवार को ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ ने 50 लाख रुपये की कमाई की, जबकि सोमवार को फिल्म ने 60 लाख रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई अब 5.55 करोड़ रुपये हो चुकी है।
छावा
विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। यह फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। यह फिल्म पहले दिन से ही दर्शकों के बीच छाई हुई है। फिल्म अपने दूसरे हफ्ते में है और इस दौरान भी यह रफ्तार के साथ कमाई कर रही है। वीकएंड पर फिल्म ने अच्छी लगाई की थी, लेकिन वीकडेज में इसके कलेक्शन गिरावट दिखी। अपने 12वें दिन यानी मंगलवार को ‘छावा’ ने 17 करोड़ रुपये की कमाई की। हालांकि, सोमवार के आंकड़ों के अनुसार, इसमें मामूली गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को फिल्म ने 18.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, अब ‘छावा’ की कुल कमाई 362.25 करोड़ रुपये हो चुकी है।
तंडेल
बॉलीवुड फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला करने के लिए साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य की फिल्म ‘तंडेल’ भी 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। हालांकि, इस फिल्म का प्रदर्शन बॉलीवुड की कुछ फिल्मों से बेहतर रहा। फिल्म में साई पल्लवी भी मुख्य भूमिका में हैं। पहले दिन फिल्म ने 11.5 करोड़ रुपये के साथ शानदार शुरुआत की थी। अपने 19वें दिन यानी मंगलवार को फिल्म ने को फिल्म ने 50 लाख रुपये की कमाई की। वहीं, अब इसका कुल कलेक्शन 63.6 करोड़ रुपये हो चुका है।