Tuesday, April 29, 2025
- Advertisement -

Box Office Report: 500 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हुई ‘छावा’, ‘क्रेजी’ की कमाई में आया उछाल, जानिए शनिवार का कलेक्शन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। बीते दिन शनिवार को ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। वहीं, 23वें दिन फिल्म की कमाई में एक बड़ी उछाल नजर आया है। दूसरी ओर सोहम शाह की ‘क्रेजी’ के कलेक्शन में भी बढ़त हुई। ऐसे में चलिए हैं इन फिल्मों ने कितना कलेक्शन किया है।

‘छावा’ का कलेक्शन हुआ 500 करोड़ पार

लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से 23वें दिन 16.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। पहले ही कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी ‘छावा’ अब 500 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो चुकी है।

‘छावा’ का अब तक का कुल कलेक्शन

फिल्म की कुल कमाई की बात की जाए तो इसने बॉक्स ऑफिस से अब तक 508.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया गया है। पहले हफ्ते इसने 219.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। दूसरे हफ्ते 180.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तीसरे हफ्ते 84.05 करोड़ रुपये की कमाई की। अब वीकएंड पर इसकी कमाई में आई उछाल की बदौलत फिल्म 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है।

‘क्रेजी’ की कमाई में आया उछाल

सोहम शाह की फिल्म ‘क्रेजी’ ने भी शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर बढ़त हासिल की। फिल्म ने रिलीज के नौवें दिन 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। समीक्षकों से सराहना मिलने के बाद भी फिल्म दर्शकों के लिए तरस रही है।

‘क्रेजी’ का अब तक का कुल कलेक्शन

‘क्रेजी’ के कुल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस से 8.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। ऐसे में फिल्म की लागत भी निकल पाना मुश्किल लग रहा है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Summer Skin Care: गर्मियों में अपनाएं ये स्किन केयर रूटीन, ग्लो के साथ चमकेगी त्वचा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img