जनवाणी ब्यूरो |
बलरामपुर: बलरामपुर के दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार 21 मार्च को देवीपाटन मंदिर पहुंचे । सीएम योगी आदित्यनाथ का गोंडा बलरामपुर दौरा पहले से निश्चित था । सीएम योगी गोंडा के मंडलीय समीक्षा बैठक में मौजूद थे । इसी दौरान तेज आंधी और बरसात शुरु हुई, जिसके कारण उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका और उन्हें सड़क मार्ग से देवीपाटन आना पड़ा, मुख्यमंत्री का काफिला गुजरने से पहले पुलिस ने काफी सतर्कता बरती, रूट डायवर्ट किया गया।
मंदिर पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने जिले के अधिकारियों के साथ चैत्र नवरात्र मेले की समीक्षा बैठक किया और भाजपा कार्यकर्ताओं एवं विधायक के साथ बैठक की, 22 मार्च नवरात्र के प्रथम दिन देवीपाटन मंदिर में सुबह पूजा-अर्चना करेंगे, गौशाला में चारा गाय को खिलाएंगे और उसके बाद 9:00 बजे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।मुख्यमंत्री के साथ देवीपाटन मंदिर के महंत मिथलेश नाथ योगी, जिला अधिकारी बलरामपुर डॉक्टर महेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ,जिला अध्यक्ष भाजपा प्रदीप सिंह, पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, सदर विधायक पलटू राम, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।