Friday, December 27, 2024
- Advertisement -

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की बिजनौर जिले के विकास कार्यों की समीक्षा

  • विधायक ने जिले में संचालित विकास कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की पुष्टि की

जनवाणी ब्यूरो |

बिजनौर: सीएम आदित्यनाथ योगी ने वीडियो कान्फेंस के माध्यम से मुरादाबाद मण्डल के अंतर्गत जिलों में संचालित विकास कार्यक्रम एवं योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की गई।

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय द्वारा जिला बिजनौर में संचालित विकास कार्यक्रम एवं योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। समीक्षा में मुख्यमंत्री द्वारा स्थानीय विधायकों द्वारा जिले में संचालित विकास योजनाओं एंव कार्यक्रमों की गुणवत्ता एवं प्रगति के सम्बन्ध में पुष्टि की गई।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री जिलाधिकारी द्वारा संचालित विकास कार्यक्रमों एंव योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि जिला बिजनौर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत वर्ष 2019-20 का लक्ष्य 15742 आवास निर्धारित किया गया था, जिसके सापेक्ष 15030 आवास पूर्ण किये जा चुके है।

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत अपात्रों को आवास प्लस से हटाये जाने हेतु सर्वेक्षण कार्य 01 सितम्बर से 15 सितम्बर, 2020 की अवधि में किया जा रहा है, इस सर्वेक्षण के आधार पर पात्र पाये जाने वाले परिवारों को आवासीय लाभ दिया जायेगा।

65

जनपद के राज्य मार्ग, प्रमुख जिला मार्ग, अन्य जिला मार्ग और ग्रामीण मार्गो की पैच मरम्मत हेतु धनराशि माह जुलाई, 2020 में उपलब्ध करायी गयी है। जनपद बिजनौर में 10 करोड से 50 करोड के मध्य लागत की 06 परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है जिसमें जनपद की पुलिस लाईन में दो नग ट्रांजिट हाॅस्टिल का निर्माण, विधानसभा क्षेत्र नहटौर के विकास खण्ड हल्दौर के ग्राम शेरपुर में राजकीय आईटीआई भवन का निर्माण, ग्राम जहांगीरपुर विकास खण्ड जलीलपुर में राजकीय आईटीआई का निर्माण, तहसील धामपुर में 100 शैय्या युक्त संयुक्त चिकित्सालय भवन का निर्माण, जिलाधिकारी कार्यालय का भवन निर्माण और राजकीय पाॅलीटैक्नीक ज्योतहिम्मा विकास खण्ड स्योहारा का निर्माण है।

घर-घर नल योजना के अन्तर्गत कुल 153 पाईप पेयजल योजनाऐ अनुरक्षणधीन है जिनमें 52 जल निगम द्वारा तथा 101 ग्राम पंचायत द्वारा अनुरक्षित है और जनपद में वर्तमान में 12 पाईप पेयजल योजनाए निर्माणाधीन है, जिनमें 08 नग पेयजल योजना कमीशन्ड करके पेयजलपूर्ति की जा रही है। मनरेगा के अन्तर्गत इस वित्तीय वर्ष के लक्ष्य 2335257 मानव दिवस के सापेक्ष 2427227 मानव दिवस सृजित हुए जो वार्षिक लक्ष्य के 104 प्रतिशत है। जनपद की सभी 1128 ग्राम पंचायतों में श्रमिकों द्वारा कार्य किया गया है।

स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) में जनपद की नगरीय निकायों में व्यक्तिगत शौचालय के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्य 8953 के सापेक्ष शत प्रतिशत रूप से शौचालयों का निर्माण कराया जा चुका है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा मुरादाबाद मंडल के अंतर्गत विकास कार्यक्रमों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान विधायक नहटौर ओम कुमार द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध कराने पर हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।

विधायक नहटौर द्वारा मुख्यमंत्री से उनके विधासभा क्षेत्र में बिलाई शुगर मिल द्वारा अवशेष भुगतान कराने संबंधी निर्देश आवश्यक कार्रवाई किए जाने का अनुरोध किया गया तथा गन्ना भुगतान की अदायगी होने पर क्षेत्र के किसान आर्थिक समस्याओं से अवमुक्त होंग। ग्राम सिसौना में बिजली घर, गांगन नदी पर पुल बनाने की स्वीकृति, विकास निधि तथा विकास कार्यों के लिए अतिरिक्त धनराशि उपलबध कराने पर आभार जताया।

विधायक चांदपुर कमलेश सैनी ने उनके क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने पर आभार व्यक्त किया तथा उन्होंने चांदपुर नगर में महिला अस्पताल की जर्जर भवन के स्थान पर नया भवन बनाने तथा युवाओं के लिए मिनी स्टेडियम बनाने का मुख्यमंत्री से अनुरोध किया। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र चांदपुर में 510000000 की लागत से बनाए गए बिजली घर, आईटीआई, हस्तिनापुर को जोड़ने वाले पुल तथा कन्या इंटर कॉलेज बनवाने तथा स्वीकृत किए जाने पर सभी क्षेत्रवासियों की तरफ से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया ।

इस अवसर पर विधायकगण नहटौर ओमकुमार, चांदपुर श्रीमती कमलेश सैनी, मुख्य विकास अधिकारी के0पी0सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनोद कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा विजय कुमार यादव, जिला अर्थ एंव संख्याधिकारी डा हिरेन्द्र, मुख्य पुशचिकित्साधिकारी डा भूपेन्द्र सिंह के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Baghpat News: संसद भवन के पास पेट्रोल छिड़ककर युवक ने की आ​त्महत्या,परिजनों में मचा कोहराम

जनवाणी संवाददाता | छपरौली: बागपत जनपद के कस्बा छपरौली निवासी...

Educational News: दिल्ली विश्वविद्यालय में पंजीकरण करने की बढ़ी तिथि, ऐसे करें आवेदन

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

साहस और मुक्ति

बुद्ध एक गांव में ठहरे थे। उस राज्य के...
spot_imgspot_img