योगी ने की प्रबुद्धजनों से निकाय चुनाव जितवाने की अपील
कहा डबल इंजन की सरकार मेरठ में बहा देगी विकास की गंगा
मुख्यमंत्री ने औधोगिक निवेश के लिए उद्यमियों को किया आमंत्रित
अपराधियों के हौसले पस्त, नगर निगम की पुरानी सरकार ने काम नही किया
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज भामाशाह पार्क में आयोजित निकाय प्रबुद्ध सम्मेलन में लोगों से निकाय चुनावों में जीत दिलवाने की अपील करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार विकास कर रही है। इसलिए निकाय चुनाव में पिछली बार जो चूक हुई थी उसे न दोहराएं और पार्टी को जीत दिलवाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरठ को स्पोर्ट्स सिटी के रूप में विकसित किया। अब मेरठ हब बन चुका है स्पोर्ट्स में। उन्होंने कहा की खेलों के अलावा टेक्सटाइल्स के क्षेत्र में मेरठ का नाम काफी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में प्रदेश तेजी से विकास कर रहा है। पांच साल पहले दिल्ली की दूरी चार घंटे लगते थे अब 45 मिनट लगते है। मेरठ के चारों तरफ एक्सप्रेस वे का जाल बिछ रहा है। मेरठ से लखनऊ की दूरी साढ़े चार घंटे लगेंगे, एक्सप्रेस वे बन रहा है जो जल्द पूरा होगा।
उन्होंने कहा कि आतंकवाद और अराजकता पर अंकुश लग रहा है इस कारण लोग बेहिचक निवेश करने में लगे हुए है। मेरठ में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनने से मेरठ और तेजी से चमकेगा।
उन्होंने कहा कि यूपी की कानून व्यवस्था कर्फ्यू मुक्त, दंगा मुक्त हो चुकी है। गुंडा, माफिया जो लड़कियों का स्कूल जाना बंद करते थे वो कहा है। कहा कि अब प्रदेश में गुंडा टैक्स नहीं वसूला जा रहा है। ट्रैफिक में आईटीएमएस सुविधाएं लाए है। अपराधी भाग नही सकता पकड़ कर ढेर कर दिया जाएगा। इससे पहले मुख्यमंत्री ने 517 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया।
…………………………………………………………………………………