- सैंट आरसी कान्वेंट स्कूल में विज्ञान वर्कशॉप का आयोजन
जनवाणी संवाददाता |
शामली: सैंट आरसी कान्वेंट स्कूल में दो दिवसीय विज्ञान व रोबोटिक तकनीक वर्कशॉप आयोजित की गई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने विज्ञान व रोबोटिक तकनीक वर्कशॉप में प्रतिभाग किया।
सोमवार को शहर के सैंट आरसी कान्वेंट स्कूल में विज्ञान वर्कशॉप का शुभारंभ स्कूल चेयरमैन अरविंद संगल ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा विज्ञान वह व्यवस्थित ज्ञान है जो विचार, अवलोकन, अध्ययन और प्रयोग करने से ही मिलता है।
जो अध्ययन विषय की प्रकृति एवं सिद्धांतों को जानने के लिए किए जाते हैं इसलिए प्रत्येक विद्यार्थी को चाहिए की वह विद्यालय में समय-समय पर आयोजित की जाने वाली विज्ञान व रोबोटिक तकनीक वर्कशॉप में प्रतिभाग कर अपने अंदर तकनीकी कौशल का विकास करने के लिए अग्रसर रहें।
वर्कशॉप के प्रथम दिन विज्ञान तकनीकी फाउंडेशन आॅफ इंडिया के इंजीनियर सचिन, लगन, भारत, उमा और वी. राजू की टीम ने कक्षा 4 के विद्यार्थियों को पेपर शीट, फोमशीट, डबल स्टेप एवं प्लास्टिक नेल्स की सहायता से मानव जबड़ा तैयार करके दांतो की संरचना, दातों के प्रकार एवं दातों के विषय में जानकारी दी। विज्ञान व रोबोटिक वर्कशॉप का संचालन विद्यालय के डायरेक्टर भारत संगल के दिशा निर्देशन में किया गया।
इस मौके पर सुरक्षा, हर्षित, संचिता, कविता संगल, अंजू पवार, मनोज मेनवाल, आंचल राणा, निकिता जैन, निशा शर्मा, विशाखा चौधरी, रितिका, तनु, पूनम जेली, मीनाक्षी, जसविंदर कौर, और आशा सेठ आदि अध्यापक अध्यापिका उपस्थित रहे।