Home Uttar Pradesh News Shamli ड्राइविंग करते समय फोन का इस्तेमाल न करें: डीएम

ड्राइविंग करते समय फोन का इस्तेमाल न करें: डीएम

ड्राइविंग करते समय फोन का इस्तेमाल न करें: डीएम
  • डीएम ने किया चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ

जनवाणी संवाददाता  |

शामली: जिलाधिकारी ने कहा कि जीवन को सुरक्षित रखने के लिए यातायात के नियमों का पालन करना सुरक्षित जीवन के लिए सुरक्षित यात्रा आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वाहन ड्राइव करते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल बिल्कुल न करें।

सोमवार को जिलाधिकारी जसजीत कौर ने सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के तहत जनपद में 18 अप्रैल से 24 अप्रैल चलने चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान का आयोजित कार्यक्रम में शुभारंभ किाय। इस दौरान मुख्य अतिथि जिलाधिकारी जसजीत कौर एवं क्षेत्राधिकारी यातायात पुलिस अमरदीप मौर्य प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने जनमानस से अपील की कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के अभियान के साथ जुड़े और यातायात के नियमों का शत-प्रतिशत पालन करें। उन्होंने कहा कि कभी भी नशे का सेवन करके एवं नींद की हालत में गाड़ी ना चलाएं। टू व्हीलर वाहन पर हेलमेट का प्रयोग एवं फोर व्हीलर वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें।

उन्होंने कहा कि जीवन से जरूरी कुछ नहीं है, इसलिए ओवर स्मार्ट ना बने वाहन चलाते समय फोन पर बात ना करें। घर जाकर भी बात कर सकते हैं। डीएम ने कहा कि यदि सड़क पर कोई घायल व्यक्ति दिखता है तो उसकी मदद जरूर करें उसको निजी हॉस्पिटल तक पहुंचाएं, एंबुलेंस को सूचित करें।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी यातायात पुलिस अमरदीप मौर्य ने चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने व दो पहिया वाहन चालकों को हेल्मेट लगाकर वाहन चलाने की सलाह दी। नशे व थकान की हालत में कोई भी वाहन न चलाने का अनुरोध कियाा।

इस अवसर पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मुंशीलाल ने यातायात व सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशानुपालन में सड़क दुर्घटनाओं में गत वर्षों के लक्ष्य के सापेक्ष 10 प्रतिशत दुर्घटनाओं को कम करने के लिए 18 अप्रैल से 24 अप्रैल तक चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है।

एआरटीओ ने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि हिट एंड रन दुर्घटना में मृतक व्यक्तियों को 2 लाख की सहायता धनराशि एवं घायल व्यक्तियों को 50 हजार की सहायता धनराशि जिलाधिकारी/ उप जिलाधिकारी कार्यालय की संस्तुति के आधार पर बीमा कम्पनी द्वारा दी जाती है। सड़क सुरक्षा संबंधी पम्फलेट का वितरण भी किया गया।

इस अवसर पर एसीएमओ अनिल कुमार, रोडवेज के एआरएम आयुष भटनागर, बस ट्रांसपोर्टर्स एवं आटो मोबाइल्स डीलर्स, ई-रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष एवं आटो मोबाईल डीलर्स आदि उपस्थित रहे।