Saturday, March 22, 2025
- Advertisement -

Chiranjeevi: चिरंजीवी को यूके पार्लियामेंट लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से किया सम्मानित, भारतीय सिनेमा के लिए है गर्व का पल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बीते दिन 19 मार्च को साउथ ​के दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी को प्रतिष्ठित यूके पार्लियामेंट लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। बता दें कि, चिरंजीवी ब्रिटिश सरकार से ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ प्राप्त करने वाले पहले भारतीय सेलिब्रिटी बन गए हैं। चिरंजीवी ने सिनेमा और समाज में अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है और उनका यह सम्मान भारतीय सिनेमा के लिए एक गर्व की बात है।

‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से किया सम्मानित

दरअसल, ब्राइड इंडिया नामक एक प्रमुख संगठन ने पहली बार चिरंजीवी को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया है। यह पुरस्कार अभिनेता को सिनेमा, सार्वजनिक सेवा और परोपकार में उनके योगदान के लिए दिया गया। यू.के. लेबर पार्टी के सांसद नवेंदु मिश्रा, सांसद सोजन जोसेफ, बॉब ब्लैकमैन इस सम्मान समारोह का हिस्सा थे। यह सम्मान प्राप्त करने के बाद चिरंजीवी के प्रशंसक पुरस्कार समारोह की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं।

चिरंजीवी को हाल ही में मिले पुरस्कार और सम्मान

बता दें कि, साल 2024 में चिरंजीवी को भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘पद्म विभूषण’ से सम्मानित किया गया। इसी साल अभिनेता का नाम 537 गानों और 156 फिल्मों में 24,000 डांस स्टेप्स के साथ सबसे सफल अभिनेता डांसर के रूप में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ। उन्हें अक्किनेनी इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा 2024 में एएनआर शताब्दी वर्ष में एएनआर राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।

चिरंजीवी का वर्कफ्रंट

अभिनेता के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह अपनी आगामी फिल्म ‘विश्वंभरा’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक इसके रिलीज डेट की घोषणा नहीं हुई है। वह ‘दशहरा’ और ‘द पैराडाइज’ के निर्देशक श्रीकांत ओडेला के साथ भी एक फिल्म में नजर आ सकते हैं, जिसे उनकी अब तक की सबसे हिंसक फिल्म बताया जा रहा है। इस फिल्म का निर्माण अभिनेता नानी करेंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

IPL 2025: आज से शुरू होगा IPL मैच, पहला मुकाबला KKR और RCB के बीच, जाने इस बार क्या है अलग?

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक...

Sheetla Ashtami: शीतला अष्टमी का व्रत आज, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Importance Of Makeup: क्यों जरूरी है मेकअप लगाना? जानिए इसके साइकोलॉजिकल फायदे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here