Friday, September 20, 2024
- Advertisement -

सिनेमाघरों को अनुमति, आज फिल्में चलना मुश्किल

  • 5 सिनेमा हॉल को दी गई संचालन की अनुमति, सेटेलाइट से फिल्म डाउनलोड न होने से परेशान
  • शुक्रवार को शिंबा और कमांडो 3 फिल्में रिलीज होंगी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कोरोना के कारण मार्च से सिनेमाघरों के बंद होने से परेशान सिनेप्रेमियों का इंतजार खत्म हो गया है। जिलाधिकारी ने गुरुवार से पांच सिनेमाघरों को फिल्में प्रदर्शित करने की अनुमति दे दी हेै। फिल्में शुक्रवार से प्रदर्शित होंगी क्योंकि डीएम का आदेश देर से आने के कारण फिल्मों को सेटेलाइट से डाउनलोड नहीं किया जा सका है।

शुक्रवार को रणबीर कपूर की शिंबा और विद्युत जामवाल की कमांडो 3 रिलीज होगी। यह फिल्में पांचों में एक साथ रिलीज होंगी।

अपर जिला अधिकारी वित्त सुभाष चंद प्रजापति ने बताया कि गुरुवार से जनपद में 5 सिनेमा हॉल को कोविड-19 के दिशा निदेर्शों को ध्यान में रखते हुए संचालन की अनुमति प्रदान की गई है।

उन्होंने बताया कि जिन सिनेमा हॉल को अनुमति प्रदान की गई है उनमें शॉप्रिक्स मॉल, पीवीएस मॉल, नंदन सिनेमा, अप्सरा सिनेमा व रैप मैग्नम मॉल रोड है।

03 14 scaled

उन्होंने बताया कि उक्त सभी सिनेमा हॉल 5व प्रतिशत सीटों के साथ संचालित होंगे। उन्होंने बताया कि अपर नगर मजिस्ट्रेट व जिला मनोरंजन कर अधिकारी को यह दायित्व दिया गया है कि वह इन सिनेमा हॉल का निरीक्षण कर अपनी आख्या देंगे तथा सिनेमा हॉल स्वामियों से अपेक्षा की गई है कि वह अपने यहां कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए संचालित सिनेमा हॉल में कितनी सीटें भरकर सिनेमा का संचालन किया गया उसकी रिपोर्ट जिला मनोरंजन कर अधिकारी को उनके कार्यालय में देंगे ।

अभी फिल्में डाउनलोड नहीं

सिने एक्जीवीटर्स एसोसिएशन और संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने बताया कि डीएम के बालाजी ने सिनेमाघरों को चलाने की अनुमति काफी देर से दी जबकि विभाग को दस दिन पहले पत्र लिख दिया गया था। ऐसे में अगले दिन से फिल्म चलाना संभव नही है।

उन्होंने बताया कि पांच सिनेमामालिकों ने ही अनुमति के लिये डीएम को प्रार्थनापत्र दिया था। वहीं नंदन सिनेमा के निदेशक देवेश त्यागी ने बताया कि सिनेमाहाल शुरु करने का निर्णय स्वागतयोग्य है। मार्च से सिनेमाघरों में ताले लटके हुए है।

उन्होने बताया कि गुरुवार से फिल्मों का प्रदर्शन संभव नहीं है क्योंकि सेटेलाइट से फिल्में अब डाउनलोड करनी पड़ती है, इसके बाद उनको प्रदर्शित किया जाता है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Khatron Ke Khiladi Season 14: खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के विनर का नाम हुआ लीक, जानिए कौन होगा विनर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Baghpat News: अखिलेश विरोध तो केजरीवाल नकारात्मक राजनीति करते हैं: त्रिवेंद्र सिंह रावत

जनवाणी संवाददाता | बागपत: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार...

अनार में लगने वाले कीट और उनकी रोकथाम

अनार के अंदर सूत्रकृमि या निमैटोड का संक्रमण होता...

कीटनाशक स्प्रे में बरतें सावधानी

किसान भाई खेतों में कीटनाशकों का छिड़काव एवं बुरकाव...
spot_imgspot_img