- कमिश्नर ने ग्रेप के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में की मंडल स्तरीय समीक्षा
- पराली व कूड़ा जलाने की घटनाएं, दोषियों के विरुद्ध करें कार्रवाई
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण की रोकथाम हेतु पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण अधिकरण (ईपीसीए) द्वारा निर्धारित गे्रडिड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) 15 अक्टूबर 2020 से लागू होगा। ग्रेप के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में आयुक्त सभागार में आयोजित मण्डलीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये आयुक्त अनीता सी मेश्राम ने प्रदूषण की रोकथाम के लिए सभी संबंधित 12 विभागों के अधिकारी विभागीय समन्वय के साथ टीम बनाकर कार्य करने के लिए निर्देशित किया। उन्होने कहा कि मंडल को वायु प्रदूषण से मुक्त कराये तथा अधिकारी, उद्यमी व कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि समीर ऐप अपने-अपने मोबाईल पर डाउनलोड करें।
आयुक्त अनीता सी मेश्राम ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मंडल के किसी जनपद में पराली जलाने की घटनाएं न हो अगर कोई किसान यह करता है तो उसको ऐसा न करने के लिए प्रेरित करे अन्यथा नियमानुसार दंड लगाएं। आयुक्त ने संभागीय परिवहन अधिकारियों को निर्देशित किया कि मंडल में 10 साल से पुराने डीजल व 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहनों पर नियमानुसार कार्रवाई कराये।
आयुक्त ने कहा कि मंडल के प्रत्येक जनपद में जनपद के एक मजिस्ट्रेट, प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिकारी व अन्य विभागीय अधिकारी संयुक्त रूप से कन्स्ट्रक्शन साइट्स का निरीक्षण करें तथा कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को यह बताये कि उन्हें वायु प्रदूषण रोकने के लिए कौन-कौन से आवश्यक कदम उठाने है तथा उसकी मॉनीटरिंग करें।
अगर उसके बाद भी वह नियमों का उल्लंघन करते हुये पाये जाते है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करे।उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों से कहा कि वह यह सुनिश्चित करे कि उद्योगों द्वारा प्रतिबंधित ईधन का प्रयोग न किया जाये तथा उद्योगो के आनलाईन वायु प्रदूषण अनुश्रवण सिस्टम की स्थापना करायी जाये।
अपर जिलाधिकार प्रशासन ने बताया कि वायु प्रदूषण की रोकथाम व मॉनीटरिंग के लिए मेरठ में 42 टीम बनायी गयी है जो निरंतर कार्य कर रही है। नगरायुक्त मेरठ अरविन्द चौरसिया ने बताया कि वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए नगर निगम द्वारा टीम बनायी गयी है।
17 टैंकर से पानी का छिड़काव कराया जा रहा है तथा सडक किनारे बेची जा रही भवन सामग्री को जब्त करने के लिए अधिकारियों की टीम के साथ-साथ एक जेसीबी व ट्रक भी लगाया गया है। क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मेरठ के योगेन्द्र कुमार ने बताया कि 16 कोल्हुओं को सील किया गया है। एक पेपर मिल पर कार्रवाई करायी जा रही है। उद्योगपुरम व शताब्दी नगर में एक-एक उद्योग के बंदी की कार्रवाई पर कार्य चल रहा है।