- नागरिकों को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए भी किया जा रहा जागरूक
जनवाणी ब्यूरो |
थानाभवन: स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 का अवार्ड अपने नाम करने के लिए नगर पंचायत थानाभवन अपनी तैयारियों में जुट गई है। नगर पंचायत की ईओ, अधिकारियों व सभासदगणों द्वारा नागरिकों के मोबाइल में स्वच्छता एप डाउनलोड कराया जा रहा है और फीडबैक दर्ज करने की अपील की जा रही है। दूसरी ओर, नागरिकों को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए भी जागरूक किया जा रहा है।
नगर पंचायत स्वस्छता सर्वेक्षण अवार्ड के लिए तमाम प्रयासों में जुटी है। शहर की तमाम दीवारों पर स्वच्छता के स्लोगन और बोर्ड भी पंचायत की ओर से लगाए जा रहे हैं। लाउडस्पीकर के माध्यम से भी लोगों को स्वच्छता की जानकारी दी जा रही है।
जागरूकता अभियान से प्रेरणा लेकर कस्बेवासी भी शहर को साफ रखने के प्रति गंभीर दिखाई दे रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को नगर पंचायत की टीम व सभासद्गणों ने मिलकर लोगों को कोविड 19 से बचने के तरीके दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी व प्रोजेक्टर की सहायता से लोगो को कोरोना से बचने के लिए वैक्सीनेशन के बारे में बताया। प्रोजेक्टर में डाक्टर्स ने बताया कि कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन लगना बहुत ही जरूरी है।
नगर पंचायत थानाभवन अधिशासी अधिकारी मेघा गुप्ता ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में प्रथम स्थान पाने के लिए नगर पंचायत पूरा प्रयास कर रही है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से सर्वेक्षण में हिस्सा लेने के लिए मोबाइल से वोट करने व स्वच्छता ऐप डाउनलोड करने की अपील की है।
इस अवसर पर सभासद बाबी अरोरा, मोहम्मद अहमद नगर पंचायत से वशीक अहमद, मनीष कुमार, महफूज अली, शाकिर अहमद आदि लोग मौजूद रहे।