Sunday, April 6, 2025
- Advertisement -

टोल प्लाजा पर टैक्स को लेकर भिड़े, मारपीट

  • हमलावर सीसीटीवी कैमरे में कैद, पुलिस ने कराया मामला शांत

जनवाणी संवाददाता |

मोदीपुरम: सिवाया टोल प्लाजा पर सोमवार देर रात मुजफ्फरनगर से मेरठ की ओर जा रहे कार सवारों व टोलकर्मियों ने टोल टैक्स को लेकर कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया। मुजफ्फरनगर की ओर से मेरठ जा रही एक कार सोमवार देर रात सिवाया टोल प्लाजा पर टोल टैक्स कटवाने के लिए रुकी। टैक्स जल्दी कटाने को लेकर कार सवारों की बूथकर्मी से कहासुनी हो गई।

इस पर वहां अन्य टोलकर्मी भी आ गए। मामला बढ़ गया और कार सवारों व टोलकर्मियों में गाली गलौज के बाद जमकर मारपीट होने लगी। कार सवार महिला भी झगड़े के बीच में आ गई। महिला ने बीच बचाव का प्रयास किया। लेकिन, दोनों पक्षों में मारपीट होती रही। इसी बीच कार सवार एक युवक ने कार में पड़े लाठी-डंडे निकालकर टोलकर्मियों से मारपीट की। मारपीट होने पर गार्डो ने अधिकारियों को मामले की जानकारी दी।

32 4

जिस, पर अधिकारियों ने दौराला पुलिस को फोन पर सूचना दी। मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कार सवारों ने पुलिस को बताया कि बूथकर्मी ने उनके साथ गाली-गलौज की। जिस, पर मामला बढ़ा। पुलिस ने दोनों पक्षों को किसी तरह शांत कराया। कार सवार बिना किसी कार्रवाई के मेरठ की ओर रवाना हो गए। वहीं, टोल की ओर से भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। मारपीट का पूरा मामला टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गया।

मामूली कहासुनी पर युवक से मारपीट, कई राउंड फायरिंग

लावड़: क्षेत्र के महल गांव में मामूली कहासुनी होने पर एक पक्ष ने युवक को लाठी-डंडों से जमकर पीटा और कई राउंड फायरिंग भी की। दौराला मसूरी रोड स्थित महल गांव में अलीहसन पुत्र फुल्लू बंजारा चाय की दुकान पर बैठा था। वहां पहुंचे सोनू निवासी गांव महल से अलीहसन से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि सोनू ने भाई अनिल फौजी को कॉल करके बुला लिया।

जिसके बाद आरोपी ने भाइयों के साथ नीटू, पोपट पुत्र धर्मवीर, शिवम पुत्र कालू को लेकर मौके पर पहुंचा और अलीहसन को लाठी-डंडों व लात घुंसों से जमकर पीटा। अलीहसन के परिवार के लोग मौके की तरफ दौड़े तो अनिल फौजी पुत्र बिजेंद्र कलुआ ने कई राउंड फायरिंग की। गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी। अलीहसन के परिवार व मोहल्ले वालों ने अलीहसन को मरा समझकर रोड पर जाम लगा दिया।

सूचना पर लावड़ चौकी इंचार्ज प्रवीण चौधरी मयफोर्स मौके पर पहुंचे और घायल को हॉस्पिटल ले गए। एसओ इंचौली श्योपाल सिंह ने जाम लगा रहे लोगों को समझाया और कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। सूचना पर दौराला, फलावदा, इंचौली, मवाना आदि सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान सीओ सदर देहात पूनम सिरोही, एसपी देहात केशव कुमार भी मौके पर पहुंचे।

उन्होंने वहां मौजूद लोगों से घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली और कहा कि जो भी दोषी होगा बक्शा नहीं जाएगा। जबकि जाम लगाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। अलीहसन के परिवार वाले लावड़ चौकी पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

हर्रा में वर्चस्व की जंग को लेकर खूनी संघर्ष

सरूरपुर: मंगलवार रात कस्बा हर्रा में वर्चस्व की जंग को लेकर दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे पथराव हुआ। जिसमें दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वर्चस्व की जंग को लेकर कस्बा हर्रा में मंगलवार की रात लगभग आठ बजे दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ। बताया गया है कि कस्बे के ही मौलाना वाहिद मदरसा मोहतमिम व दूसरे पक्ष अहमद हाफिज के बीच वर्चस्व को लेकर मामूली कहा सुनी बड़े संघर्ष में बदल गई और देखते ही देखते मदरसे के अंदर जमकर दोनों ओर से पहले लाठी-डंडे चले और फिर लगभग दो घंटे तक पथराव किया गया।

इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के ऊपर ईंट- पत्थर बरसाए। संघर्ष खूनी संघर्ष की इस घटना में दोनों पक्षों के आधा दर्जन से लोग घायल हो गए। जिनमें असलम, रिजवान, शाहिद, अम्मार, अफ्फान व वासिद आदि शामिल है। घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई गई है। वहीं संघर्ष की सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को लेकर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायलों का उपचार किया जा रहा था।

इस मामले में पुलिस ने अफसरों को रिपोर्ट करते हुए कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। समाचार लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई थी। थानाध्यक्ष दिनेश प्रताप ने बताया कि संघर्ष की घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। जानकारी कर कार्रवाई की जाएगी।

कवाब पार्टी के दौरान फायरिंग और पथराव

मेरठ: लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंदिर वाली गली में कवाब पार्टी के दौरान डीजे पर तमंचे पर डिस्को पर की फायरिंग व सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। वही कई लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। बताया गया है कि पूर्व पार्षद के बेटे ने कवाब पार्टी के दौरान तमंचे पर डिस्को करते समय ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

फायरिंग से पार्टी में अफरा तफरी मच गई। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घटना की जानकारी ली। कई लोगों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं पुलिस का कहना है कि कुछ लोग कवाब पार्टी कर रहे थे जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बंशीपुरा में युवक पर धारदार हथियार से हमला, कटा हाथ

दौराला: सरसवा गांव के माजरा बंशीपुरा गांव में घर में घुसकर एक युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को दो आरोपियों को दबिश देकर पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों से पूछताछ के बाद कुल्हाड़ी बरामद की।

बंशीपुरा निवासी सतीश पर सोमवार देर रात घर में घुसकर गांव के ही बिजेंद्र, पिंटू ने एक अन्य साथी के साथ मिलकर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। सतीश को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सतीश के भाई राजकुमार ने इस मामले में आरोपियों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।

मंगलवार को पुलिस ने गांव में दबिश देकर बिजेंद्र,और शोरमपुरा निवासी पवन पकड़ लिया। पुलिस दोनों को थाने ले आई और पूछताछ के बाद हमले में प्रयुक्त की गई कुल्हाड़ी बरामद की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया। जबकि, अभी पिंटू फरार है। पुलिस आरोपी पिंटू की तलाश में भी दबिश दे रही है।

बिल के विवाद में दो पक्षों में मारपीट

मेरठ: सिविल लाइन के विक्टोरिया पार्क के सामने बिल को लेकर रेस्टोरेंट मालिक का विवाद ग्राहक से हो गया। देखते ही देखते दोनो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। एक दूसरे को देख लेने की धमकी भी दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनो पक्षों को हिरासत में ले लिया।

हालांकि बाद में दोनो पक्ष समझौता करके चले गए। रेस्टोंरेंट में कुछ युवक शराब पीकर खाना खा रहे थे। इसी दौरान बिल को लेकर रेस्टोरेंट मालिक से विवाद हो गया। दोनो पक्षों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी। हालांकि थाने पहुंचकर दोनो पक्षों के बीच समझौता हो गया। इंस्पेक्टर रमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि दोनो पक्षों के बीच समझौता हो गया है।

नाली को लेकर विवाद, कई घायल

मेरठ: लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के हुमायूं नगर निवासी इकबाल ने बताया कि पड़ोसियों ने नाली बंद कर रखी है, जिसका वह विरोध करते हैं। मंगलवार को बारिश के चलते गंदा पानी उनके घर में घुस गया। पत्नी फिरोजा ने पड़ोसियों से नाली खोलने के लिए कहा तो अभद्रता कर दी। उन्होंने विरोध जताया तो हमला कर दिया।

बीच-बचाव के लिए उनके भाई साजिद, शाहिद और बेटा उवैस आ गए। मारपीट-पथराव में महिला और सभी लोग घायल हो गए। पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में ले लिया। पीड़ित ने याकूब और सलीम के खिलाफ तहरीर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Betel Leaves Remedies: पान के पत्ते के करें ये खास उपाय, जीवन में आ रही रूकावटें होंगी दूर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Kunal Kamra: कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस ने भेजा तीसरा समन, एक बार फिर नही हुए हाजिर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img