जनवाणी ब्यूरो |
मेरठ: कैंट स्थित दीवान स्कूल के 10वीं की छात्रा ने अपने आप को गोली मार ली। गोली की आवाज सुन परिजन जैसे ही नीचे आये तो छात्रा को देख हैरान रह गये और परिजनो में कोहराम मच गया। सूचना के अनुसार हर्षिता चौधरी (16) पुत्री प्रदीप चौधरी निवासी जागृति विहार ने कनपटी पर गोली मारकर जान दे दी।
बता दें कि दसवी की छात्रा अर्पिता ने उस वक्त पिस्टल से गोली मार ली, जब उसके पापा,मम्मी और बहन धूप में बैठे हुए थे। बताया जा रहा है कि छात्रा पढ़ाई के दबाव के कारण डिप्रेशन में आ गयी थी। तनाव में आने के कारण उसने सुसाइड कर लिया। उधर पिता ने सुसाइड की तहरीर पुलिस को दी है।
घटना की जानकारी लगने पर इंस्पेक्टर मेडिकल अखिलेश गौड़ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने छात्रा का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा और पिस्टल भी बरामद कर ली है।
एसपी सिटी पीयूष सिंह का कहना
एसपी सिटी पीयूष सिंह का कहना है कि छात्रा ने खुद को गोली मारकर जान दी है। पिस्टल ट्रांसपोर्टर प्रदीप चौधरी के यहां कहां से आई है। इसकी भी जांच की जा रही है। परिवार के लोगों ने परीक्षा आने के चलते डिप्रेशन में छात्रा को बताया है। हालांकि पुलिस दूसरे बिंदुओं पर भी जांच कर रही है।