- बुढाना रोड पर दो बाइकों की भिडंत के बाद हुआ हादसा
जनवाणी संवाददाता |
शामली: यूपी स्थित शामली में सुबह के समय स्कूल जा रहे बाइक सवार 11वीं के छात्र की कंटेनर से कुचकर मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में ले लिया है। वहीं, छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सूचना के अनुसार शामली कोतवाली क्षेत्र के गांव बलवा निवासी लक्की पुत्र सोहन वीर शामली के बीएसएम स्कूल में कक्षा 11 का छात्र है।
बताया जा रहा है कि जब छात्र बाइक पर सवार होकर स्कूल जा रहा था तो शामली के पास बुढ़ाना रोड पर उसकी बाइक और सामने से आ रहे दूसरे बाइक सवार युवक के साथ भिड़ंत हो गई। जिससे छात्र सड़क किनारे गिरा तो उसके ऊपर से कंटेनर गुजर गया।
चिकित्सकों ने छात्र को मृत घोषित किया
छात्र के सिर पर से कंटेनर गुजरने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर शामली कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र व अन्य घायल युवक मोहन निवासी हसनपुर को शामली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया।
जबकि अन्य घायल युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसको हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले www.dainikjanwani.com पर हिंदी में जरूर पढ़ें। आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट दैनिक जनवाणी डॉट कॉम।