- पानी की टंकियों के अवलोकन के लिए दिशा-निर्देश
- सुरेश राणा के जिलाधिकारी को वार्ता में दिशा-निर्देश
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: उप्र सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने जनपद शामली की जिलाधिकारी को फोन पर पूर्व की सरकारों में बनी पानी की टंकियों का दोबारा अवलोकन करने तथा उनकी कमियों को दूर करके नागरिकों को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में रेन बसेरो में भी अच्छी व्यवस्था की जाए जिससे उनमें विश्राम करने वाले नागरिकों को भी कोई परेशानी ना हो।
दरअसल, जनपद शामली में पूर्व की सरकारों में बनी पानी की टंकियों से पानी के संबंध में शिकायते नागरिकों ने कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा से की थी। जिसके बाद में सुरेश राणा में जनपद के जिलाधिकारी जसजीत कौर को फोन पर वार्ता कर दिशा-निर्देश दिए कि जनपद में पूर्व की सरकारों में बनी सभी पानी की टंकियों का दोबारा अवलोकन किया जाए, यदि उनमें कोई खामी हो तो उसे तत्काल सही कराया जाए, जिससे कि घर-घर साफ व स्वच्छ पीने का पानी पहुंच सके।
उन्होंने कहा कि यदि नागरिकों को पीने का पानी साफ व स्वच्छ मिलेगा तो अनेकों बीमारियां स्वत: ही दूर रहेंगी।
कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने डीएम जसजीत कौर को दिशा-निर्देश दिए कि अब धीरे-धीरे सर्दियां बढ़ रही हैं, जनपद शामली में जितने भी रैन बसेरे चयनित किए गए हैं, उनको शीघ्रता से चालू कराया जाए और उनमें रहने की उचित व्यवस्था की जाए। जिससे कि उनमें रात्रि विश्राम करने वाले नागरिकों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो।