- झगड़े से नगर पालिका कार्यालय परिसर में मची रही अफरा तफरी
जनवाणी ब्यूरो |
धामपुर: वाल्मीकि समाज के दो गुटों के बीच पैसों के विवाद को लेकर जमकर भिड़ंत हो गई। आरोप है कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी डंडे से हमला बोल दिया।
इस संघर्ष में दोनों तरफ के लोग चोटिल हुए हैं। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। घंटों चले हंगामे व मारपीट से नगरपालिका कार्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
वाल्मीकी बस्ती पहाड़ी दरवाजा निवासी राजेंद्र वाल्मीकि ने बताया कि उन्होंने सफाई नायक राजेश पवार को 15 दिन पहले 35 हजार रुपये उधार दिए थे। आरोप है कि अब उसे दी गई धनराशि की सख्त जरुरत है। जिसका तकादा उनके द्वारा सफाई नायक से किया।
आरोप है कि सफाई नायक उसे पिछले कई दिनों से रुपये देने को टरका रहा है। जिसे लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी भी हो गई थी। आरोप है कि गुरुवार को दोपहर दोनों पक्ष के लोग नगर पालिका स्थित सफाई विभाग कार्यालय पर जमा हो गए। जहां रुपये के लेनदेन को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर गाली-गलौज और खींचतान होने लगी।
देखते ही देखते मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के लाठी-डंडों से एक दूसरे पर टूट पड़े। इतना ही नहीं पत्थर से भी एक दूसरे पर हमला बोल दिया।
आरोप है कि वाल्मीकि समाज के आपस में भिड़ने से नगरपालिका में अफरा तफरी मच गई। काफी देर तक हुए इस खूनी संघर्ष में किसी भी कर्मचारी की हिम्मत दोनों का बीच-बचाव कराने की नहीं हो सकी। बाद में एक पक्ष के लोग सफाई कार्यालय का दरवाजा बंद कर कार्यालय में ही बंद हो गए।
इस पर दूसरे पक्ष के लोगों का गुस्सा शांत हो सका। पालिका प्रांगण में सफाई कर्मियों के दो गुटों में भिड़ने को शोर शराबा सुनकर राहगीर तमाशबीन जमा होकर तमाशा देखने लगे।
इसमें दोनों तरफ के लोग चोटिल भी हुए हैं। एक पक्ष की तरफ से नीरज पुत्र बलराम निवासी वाल्मीकी बस्ती व दूसरे पक्ष की तरफ के सफाई नायक राजेश पवार ने एक दूसरे के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
उधर क्राइम इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने जांच कर चोटिल लोगों को उपचार के लिए सीएचसी भेज दिया। वहीं सफाई नायक राजेश पवार का कहना है कि राजेंद्र का दूसरे हल्के में तबादला हो गया। बस इसी के चलते वह उनसे रंजिश रखने लगा।
उन्होंने पैसे के लेन-देन के लगाए गए आरोपों को झूठा व गलत बताया है। जबकि पालिका के ईओ मनोज कुमार रस्तोगी ने दोनों पक्षों के मामले में पटाक्षेप कराने की बात कही है। घटना से पालिका परिसर में खासी अफरा तफरी मची रही।