- बीएसए ने जिला मुख्यालय पर प्राथमिक विद्यालय-2 का किया औचक निरीक्षण
मुख्य संवाददाता |
बागपत: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने नगर के प्राथमिक विद्यालय-2 का औचक निरीक्षण किया, जिसमें स्कूल परिसर में साफ-सफाई सही नहीं मिली। सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित मिले। बीएसए ने साफ-सफाई दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
बीएसए राघवेंद्र सिंह ने जनपद में पदभार ग्रहण करने के बाद स्कूलों के निरीक्षण की शुरुआत की है। शनिवार को उन्होंने नगर के प्राथमिक विद्यालय-2 का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कोई शिक्षक-शिक्षिका अनुपस्थित नहीं मिला। प्रधानाचार्य ने बीएसए को बताया कि उनके सहित स्कूल में 13 शिक्षक-शिक्षिकाएं हैं और एक शिक्षामित्र है। शिक्षिका मीनू जैन, ममता व अर्चना आकस्मिक अवकाश पर हैं।
इसकी सूचना मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से दी गई है। एक शिक्षिका सुमनलता सागर निलंबित चल रही है। बताया कि विद्यालय में 1060 बच्चे पंजीकृत हैं। जिनमें 518 बालक व 542 बालिकाएं हैं। निरीक्षण के दौरान शौचालय एवं पानी की व्यवस्था ठीक मिली। कक्षाओं में बोर्ड भी सही मिले, लेकिन प्रांगण में साफ-सफाई ठीक नहीं मिली।
जिस पर बीएसए ने नाराजगी जाहिर की और साफ-सफाई दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। बच्चों को रिजल्ट कार्ड भी नहीं दिए गए, जिस पर बीएसए ने रिजल्ट कार्ड बांटने के निर्देश दिए। इसके अलावा फर्नीचर नहीं होने पर डिमांड भेजने के लिए निर्देश दिए। बीएसए ने बताया कि शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा आनलाइन भी पढ़ाया जा रहा है और जिन बच्चों के पास एंड्रोयड फोन नहीं है उन्हें बुलाकर कार्य भी दिया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि डायरी अवश्य तैयार की जाए और किसी भी तरह की लापरवाही न की जाए। अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।