Tuesday, April 22, 2025
- Advertisement -

कंपार्टमेंट व इंप्रूवमेंट परीक्षा में 17 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

  • शनिवार को बागपत के राजकीय कन्या इंटर कालेज में हुई कंपार्टमेंट व इंप्रूवमेंट परीक्षा

मुख्य संवाददाता |

बागपत: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की कंपार्टमेंट व इंप्रूवमेंट तथा इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट की परीक्षा में 17 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा से पूर्व सभी परीक्षार्थियों को मास्क के साथ सघन चेकिंग कर प्रवेश दिया गया।

शनिवार को बागपत के राजकीय कन्या इंटर कालेज में यूपी बोर्ड के हाईस्कूल की कंपार्टमेंट व इंप्रूवमेंट तथा इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा हुई। प्रथम पाली में हाईस्कूल की कंपार्टमेंट व इंप्रूवमेंट परीक्षा हुई। इसमें 159 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिनमें से 149 उपस्थित हुए और दस अनुपस्थित रहे।

द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा हुई। इसमें 174 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिनमें से 167 उपस्थित हुए और 7 अनुपस्थित रहे। प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक ज्वाला प्रसाद ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण हुई और कोई भी परीक्षार्थी अनुचित साधन के साथ नहीं पकड़ा गया। परीक्षा में कुल 17 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा में बिना मास्क के परीक्षार्थियों का प्रवेश वर्जित था। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए परीक्षा आयोजित की गई है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Latest Job: बिना B.Ed. भी अब टीचर बनने का सुनहरा मौका, जानें यूपी की नई शिक्षक भर्ती गाइडलाइन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Gold-Silver Rate: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहुंचा 1 लाख के पार, चांदी ने भी दिखाए तेवर

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img