जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: गुरुवार की देर शाम आयुक्त सभागार में मंडलयुक्त ने नगर निगम से संबंधित कूड़ा प्रबन्धन, कूड़ा निस्तारण, सीसीएमएस के माध्यम से मार्ग प्रकाश की लाइटों को चालू व बंद करने का प्रबंधन, महानगर में विभिन्न स्थलों पर पार्किंग व्यवस्था आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं के संबंध में समीक्षा बैठक की। सर्वप्रथम आयुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद द्वारा महानगर की समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए सभी मुख्य मार्गों, बाजारों, सार्वजनिक पार्कों के साथ-साथ वार्डों से शत-प्रतिशत कूड़े का उठान कराने व ढलाव घरों से तीन पालियों प्रात:, दोपहर, रात में सफाई व्यवस्था कराने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त वार्डों व प्रमुख बाजारों में सांयकालीन फोगिंग कराने के लिए निर्देशित करने के साथ ही महानगर की जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आईईसी एक्टीविटी के अन्तर्गत जन जागरूकता अभियान चालवाने के निर्देश दिए।
नाला सफाई की समीक्षा करते हुए आयुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद द्वारा शासन के निर्देशानुसार ही महानगर के बड़े नाले आबूनाला-प्रथम, आबूनाला-द्वितीय, दिल्ली रोड नाला, रोहटा रोड नाला, डिस्टलरी नाला आदि सभी प्रमुख नालों की तली झाड़ सफाई कराने व नाले के बीच में अवरोधक बने पेड़ों आदि की कटाई एवं छटाई कराने के निर्देश दिए और संबंधित अधिकारियों का उत्तरदाियत्व भी निर्धारित करने व प्रतिदिन नाला सफाई कार्य की प्रगति रिपोर्ट नगर आयुक्त को प्रस्तुत करने के लिए भी निर्देशित किया गया। आयुक्त द्वारा मार्ग प्रकाश अनुभाग की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि महानगर के सभी मुख्य मार्गों, बाजारों, व्यवस्थ चौराहों, सार्वजनिक पार्क आदि स्थलों पर समुचित पथ प्रकाश व्यवस्था कराने के लिए निर्देशित किया गया तथा सार्वजनिक स्थलों पर मार्ग प्रकाश व्यवस्थ को ओर अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से आगामी बैठक में विस्तृत कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने के लिए वरिष्ठ प्रभारी मार्ग प्रकाश को निर्देशित किया गया।
आयुक्त द्वारा महानगर में सार्वजनिक पार्किंग की व्यवस्था का अवलोकन करते हुए निर्देशित किया गया कि शहर में जगह-जगह वाहनों के खड़ा होने के कारण होने वाली अव्यवस्था व जाम से निजात दिलाने के लिए शहर में रोड साइड पार्किंग के लिए ऐसे स्थलों का चिह्निकरण किया जाये। जिनसे सार्वजनिक यातायात किसी भी रूप में बाधित न हो। रोड साइड पार्किंग का निर्माण कराये जाने के निर्देशत दिये गये। इस संबंध में आयुक्त द्वारा सहायक नगर आयुक्त, प्रभारी पार्किंग को रोड साइड पार्किंग के निर्माण के लिए स्थल चयन करने व मुख्य अभियन्ता (निर्माण) स्थलों पर पार्किंग निर्माण कराये जाने के लिए आगामी बैठक में विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। बैठक में नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, प्रमोद कुमार, अपर नगर आयुक्त, पंकज कुमार, अपर नगर आयुक्त, लवी त्रिपाठी, अपर नगर आयुक्त, शरद पाल, सहायक नगर आयुक्त, प्रमोद सिंह, मुख्य अभियन्ता (निर्माण) व डॉ. हरपाल सिंह प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी आदि अधिकारीगण उपस्थित थे।