Saturday, May 10, 2025
- Advertisement -

जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रस्ताव को सीएम ने दी स्वीकृति

जनवाणी संवाददाता |

हरिद्वार: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिला पंचायत अध्यक्ष हरिद्वार सुभाष वर्मा के प्रस्ताव पर जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत कई गांव में पानी की टंकी और हैंडपंप स्वीकृत किए हैं। संबंधित गांव में पेयजल की किल्लत दूर होगी और लोगों को आसानी से पानी उपलब्ध हो सकेगा।

जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने हरिद्वार जिले की अधिकतर ग्राम पंचायतों में हैंडपंप और टंकी लगवाए जाने की मांग मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से की है।

इसमें जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को बताया कि हरिद्वार जनपद के कई गांवों में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत हैंडपंप और टंकी लगाई जाने की आवश्यकता है। ताकि ग्रामीणों को सुचारु रुप से पेयजल की आपूर्ति हो सके।

21

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए प्रथम चरण में सिकंदरपुर, खेड़ी शिकोहपुर, धीरमजरा, पावटी, इकबालपुर शुगर मिल कॉलोनी, हरचंदपुर माजरा, खरक माहेश्वरी, डाडली, पलूनी व रायपुर में पेयजल टंकी स्वीकृत कर दी गई है।

मुख्यमंत्री ने पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम हरिद्वार खंड को इन टंकियों का निर्माण जल शुरू कराए जाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पेयजल टंकी के आलावा भगवानपुर खंड विकास क्षेत्र में 56 और नारसन विकासखंड क्षेत्र में पांच हैंडपंप भी स्वीकृत किए हैं।

भगवानपुर विकासखंड क्षेत्र के मानकपुर आदमपुर में पांच, बिंडूखड़क में चार, बेहड़ीकी सैदाबाद गांव में चार, इकबालपुर में दो, मौलना में दो, खरक में दो, फखरेहडी में दो, बाल्लूपुर में दो, खजूरी में तीन भलस्वागाज में चार, सुनहेटी में दो, महेश्वरी में दो, डाडली में दो, चुड़ियाला में दो, कुंजा बहादुरपुर में दो, सरठेडी में दो, अमरपुर गांव में दो, बालेकी गांव में दो, रूहालकी में दो, माजरा में दो हैंडपंप प्रथम चरण में लगेंगे।

जनपद के अन्य 14 गांव में जल्द ही पेयजल टंकी स्वीकृत होगी। जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने पेयजल टंकी और हैंडपंप स्वीकृत करने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि अन्य गांवों की टंकी और हैंडपंप भी जल्द स्वीकृत हो जाएंगे।

जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे जनपद के ग्रामीण अंचल की पेयजल आपूर्ति सुचारु हो जाएगी। इसी के साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा के प्रस्ताव पर मोहल्ला गांव को अनुसूचित जाति बाहुल्य गांव को मिलने वाली सभी योजनाओं व सुविधाओं के लिए भी स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस पर मोहल्ला के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा का आभार व्यक्त किया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img