जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: बीते दिन यानि शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, सरकार 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित किए जाने के बाद जेल में रखने के लिए तैयार है। वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ समीक्षा बैठक के बाद फडणवीस ने राणा के प्रत्यर्पण के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया।
क्या बोले सीएम देवेंद्र फडणवीस?
वहीं, राणा के प्रत्यर्पित किए जाने के बाद महाराष्ट्र की तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा, हमने कसाब को रखा, इसमें कौन सी बड़ी बात है। हम उसे तहव्वुर राणा भी जरूर रखेंगे। मुख्यमंत्री ने तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण की मंजूरी के बाद राज्य की जेलों में सुरक्षा का भरोसा जताया। उन्होंने 26-11 के आतंकियों में से एक अजमल कसाब को कैद में रखने का उल्लेख कर सुरक्षा का हवाला दिया। फडणवीस ने कहा कि जांच के दौरान आतंकी हमले में पाकिस्तान की भूमिका साबित हो गई है।
पीएम मोदी बहुत बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं: सीएम
उन्होंने कहा, मैं तहव्वुर राणा प्रत्यर्पण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं। हम सभी चाहते थे कि हमारे खिलाफ साजिश रचने वाले, मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड को भारत को सौंपा जाए। शुरू में अमेरिका राणा को भारत को सौंपने के लिए अनिच्छुक था और उसे बचाना चाहता था, लेकिन प्रधानमंत्री की पहल के कारण राणा के प्रत्यर्पण को एक तरह से अमेरिका और उसके राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंजूरी दे दी है।
उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि यह भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। क्योंकि अपराधियों को हमारी न्यायिक और कानूनी प्रक्रिया के जरिये सजा मिलनी चाहिए।
बता दें कि, 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमला मामले में अभी तक एकमात्र आतंकी अजमल कसाब को मौत की सजा दी गई है। कसाब को साल 2012 में पुणे की येरवडा जेल में फांसी दी गई थी। वहीं, इस आतंकी हमले में तहव्वुर राणा के बाद अब मुंबई पुलिस को अबु जिंदाल का इंतजार है। जिंदाल पाकिस्तान के कैंप में आतंकियों का हैंडलर था, जबकि तहव्वुर राणा मुंबई आतंकवादी हमले का मास्टर माइंड है।