Saturday, June 29, 2024
- Advertisement -
HomeDelhi NCRArvind Kejriwal: जेल से कोर्ट पहुंचे सीएम केजरीवाल,सुनवाई हुई शुरू

Arvind Kejriwal: जेल से कोर्ट पहुंचे सीएम केजरीवाल,सुनवाई हुई शुरू

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। वहीं, आज इस मामले में आज सीबीआई दिल्ली सीएम ​केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है। बता दें कि मंगलवार को दिल्ली शराब घोटाले से संबंधित मामले में केजरीवाल से सीबीआई ने पूछताछ की थी।

बताया जा रहा है कि, जांच एजेंसी को मंगलवार को अरविंद केजरीवाल को बुधवार को संबंधित ट्रायल कोर्ट में पेश करने की अनुमति भी मिल गई। केजरीवाल को आज संबंधित अदालत में पेश किया जाएगा। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक आज कोर्ट के सामने इस मामले में उन्हें आधिकारिक तौर पर गिरफ्तार किए जाने की संभावना है।

वहीं, दिल्ली पुलिस अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ से लेकर निकल गई है। आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी होगी। कोर्ट में सीबीआई केजरीवाल की कस्टडी मांग सकती है।

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कही ये बात

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केंद्र का षड्यंत्र कितना साफ-साफ दिख रहा है। केंद्र सरकार का सारा केस झूठा है। अब पोल खुलने लगी है तो बेल मिलने से पहले ही सीबीआई गिरफ्तार कर लेगी। और भाजपा 50 साल पहले कांग्रेस द्वारा लगाई गई इमरजेंसी की बात करती है।

वहीं, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा “सीबीआई जिस शिकायत पर काम कर रही है वो कांग्रेस ने ही दर्ज करवाई थी। अब सौरभ भारद्वाज, अतिशी, संजय सिंह को कांग्रेस और राहुल गांधी से पूछना चाहिए कि ‘आपने (कांग्रेस) जब हमारे (AAP) साथ गठबंधन किया तो शिकायत वापस क्यों नहीं ली?’ इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि अब ये मामला AAP के लिए गले की फांस बनने वाला है।”

मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट से मिली जमानत पर रोक लगा दी। ईडी ने केजरीवाल को जमानत देने के राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने 21 मार्च, 2024 को उत्पाद शुल्क नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था और वर्तमान में वह इस मामले में न्यायिक हिरासत में हैं।

कोर्ट लेकर पहुंची सीबीआई

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल से राउज ऐवन्यू कोर्ट लाया गया। केजरीवाल को थोड़ी देर में कोर्ट में पेश किया जाएगा। जिसके बाद सीबीआई केजरीवाल की हिरासत की मांग करेगी। मामले की सुनवाई राउज एवेन्यू कोर्ट के अवकाश न्यायाधीश अमिताभ रावत द्वारा की जाएगी। अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी अदालत पहुंची हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments