जनवाणी ब्यूरो |
यूपी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बलरामपुर के दौरे में रविवार को नगरवासियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पिछले दिनों बरेली में हुई अशांति के संदर्भ में कठोर चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अराजकता फैलाने वालों और दंगाइयों को 24 घंटे के भीतर तीसरी बार अल्टीमेटम दिया जा रहा है और यदि कोई दंगा करता है तो उसे “जहन्नुम का टिकट” मिलेगा। मुख्यमंत्री ने गजवा-ए-हिंद जैसी राष्ट्रविरोधी कल्पनाओं का भी कड़ा खंडन करते हुए कहा कि इसका सपना देखना भी “नरक का टिकट” साबित होगा।
मंदिर दर्शन, गोसेवा और जनता से संवाद
सीएम योगी ने बलरामपुर में रविवार की सुबह देवीपाटन मंदिर में मां पाटेश्वरी के दर्शन और आरती की। उन्होंने मंदिर में रात्रि विश्राम भी किया था। मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं से बातचीत करते हुए उन्होंने बच्चों को टॉफियां और आशीर्वाद दिए, उनसे पढ़ाई पर ध्यान देने का आग्रह किया। कार्यक्रम में मंदिर के महंत मिथिलेश नाथ योगी तथा कालीबाड़ी (गोरखपुर) के महंत रवींद्र दास भी मौजूद रहे।
इसके बाद उन्होंने स्थानीय गोशाला में गायों को चना, गुड़ और रोटियाँ खिलाकर गोसेवा की और सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
826 करोड़ के 124 प्रोजेक्ट्स
मुख्यमंत्री ने धूधुलपुर में आयोजित कार्यक्रम में 826 करोड़ रुपये की लागत वाले 124 परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया और एक राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज का उद्घाटन भी किया। उन्होंने जनता से 2047 में विकसित भारत पर सुझाव मांगे और विकास के एजेंडे को लेकर आगे की योजनाओं पर जोर दिया।
बरेली घटनाक्रम और चेतावनी का संदर्भ
अपनी रैली में सीएम ने बरेली में हुई हालिया घटनाओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि ऐसे लोग जो अराजकता और दंगा फैलाते हैं, उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कुछ राजनीतिक दलों पर आरोप लगाते हुए कहा कि विकास में बाधा डालने वाले “छांगुर (कालनेमि राक्षस)” जैसे तत्वों का विनाश होगा। साथ ही जो लोग गजवा-ए-हिंद जैसे नारे लगाकर देश के भीतर विभाजन या हिंसा भड़काने का प्रयास करेंगे, उनके खिलाफ भी कड़ा रुख अपनाया जाएगा।
सरकार का रुख और संदेश
सीएम योगी का संदेश साफ़ था: राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता है और कोई भी व्यक्ति या गुट जो हिंसा, दंगा या राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में लिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने यह भी दोहराया कि भारत “उन महान आत्माओं की भूमि” है जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपना बलिदान दिया — ऐसे मूल्यों का उल्लंघन करने की किसी को भी इजाज़त नहीं दी जाएगी।

