- सीएम के निरीक्षण के दौरान सलावा खेल यूनिवर्सिटी पहुंचने वाले सभी रास्तों पर था पुलिस का सख्त पहरा
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: सरधना के सलावा में बन रही मेजर ध्यानचंद खेल यूनिवर्सिटी के धीमे काम से सीएम योगी खिन्न हैं। कडेÞ सुरक्षा इंतजामों के बीच सीएम योगी रविवार को सलावा पहुंचे थे। उन्होंने काम में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यूनिवर्सिटी के कुलपति से इसी सत्र से प्रवेश की संभावना तलाशने का भी आग्रह किया। सीएम योगी के खेल यूनिवर्सिटी निरीक्षण के दौरान संगठन में एक-दूसरे के धुर राजनीतिक विरोधी माने जाने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान व पूर्व विधायक संगीत सोम व पुलिस प्रशासन व लखनऊ से आए अफसर भी मौजूद रहे।
सीएम योगी ने निर्माण एजेंसियों को खेल विश्वविद्यालय के सचिवालय सहित विभिन्न भवनों का निर्माण कार्य समय से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति पर कुलपति मेजर जनरल दीप अहलावत से चर्चा की। साथ ही उनसे इसी साल प्रवेश सत्र शुरू करने पर विचार विमर्श करने के लिए कहा। इसी सत्र से प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की संभावनाओं पर भी विचार करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने मंडलायुक्त को भी हर 15 दिन पर विश्वविद्यालय परिसर के निर्माण कार्य की प्रगति रिपोर्ट लेने को कहा है। निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। यूनिवर्सिटी का निर्माण कार्य पहले से काफी देरी से चल रहा है।
माना जा रहा है कि इसके चलते मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्य की गति में तेजी लाए जाने के निर्देश आला अफसरों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि मानसून से पहले कार्य निपटाएं। निर्धारित मियाद के मुताबिक तो पहले चरण का निर्माण कार्य मध्य नवंबर तक पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहीं दूसरे चरण का निर्माण कार्य भी इस साल मध्य दिसंबर तक पूरा हो जाना चाहिए वो भी होता नजर नहीं आ रहा है। वर्तमान में करीब 55% निर्माण कार्य हो चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक में भारतीय घुड़सवारी संघ के पदाधिकारी संजय गुप्ता भी मौजूद रहे।
उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष खेल विश्वविद्यालय में घुड़सवारी का पाठ्यक्रम और प्रशिक्षण दोनों शुरू करने का प्रस्ताव रखा। बताया कि कुलपति मेजर जनरल दीप अहलावत स्वयं घुड़सवारी के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा यह अच्छा सुझाव है और इसे जरूर शामिल किया जाना चाहिए। घुड़सवारी के अलावा अंतर्राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाजी और तीरंदाजी सुविधाओं को भी यहां विकसित किए जाएंगे। मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय की प्रगति का निरीक्षण करने के बाद सीएम मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय पहुंचे। सलावा में सीएम लगभग 40 मिनट तक रुके। मुख्यमंत्री चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सभागार में कार्यक्रम में शामिल हुए।
किले जैसे सुरक्षा इंतजाम
सलावा में सीएम योगी की आमद के चलते स्पोर्टस यूनिवर्सिटी के दस किलोमीटर दायरे में किले जैसी सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। सलावा में सीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा इंतजामों का जिम्मा मुजफ्फरनगर, हापुड़ व गाजियाबाद पुलिस के कंधों पर था। सरधना नहर से सलावा की ओर जाने वाले रास्ते से ही बैरिकेडिंग लगा दी गयी थी। तमाम वाहनों की आवाजाही रोक दी गयी थी। यहां तक कि एंबुलेंस का भी निकलने की इजाजत नहीं दी गयी।
इसी तर्ज पर दौराला की ओर से सलावा की ओर जाने वाले रास्ते किले जैसी सुरक्षा की गयी थी। प्रत्येक एक किलोमीटर की दूरी पर सुरक्षा चेकपोस्ट स्थापित किया गया था। वहां इंस्पेटर व दारोगाओं के अलावा महिला व पुरुष सिपाही तैनात किए गए थे। सलावा में जहां सीएम को यूनिवर्सिटी को देखने के लिए आना था वहां पर सीओ स्तर के अफसर सुरक्षा इंतजाम संभाल रहे थे। ये सभी दूसरे जनपदों से लाकर यहां तैनात किए गए थे।
मीडिया, नेताओं पर पहरा
सीएम योगी के कार्यक्रम की कवरेज के लिए मीडिया को मेरठ प्रशासन की ओर से बाकायदा पास जारी किए गए थे। इसी प्रकार सीएम के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भाजपा के नेताओ को भी पास जारी किए गए थे, लेकिन सलावा में जहां सीएम योगी का पहुंचना था, वहां पर पास होते हुए भी ना तो मीडिया और ना ही भाजपा के नेताओ को जाने दिया। मीडिया को रोकने की जिम्मेदारी सीओ कोतवाली हापुड़ संभाल रहे थे। उनसे जब इसका कारण पूछा गया तो वह अभद्रता पर उतर आए। बजाय जाने की अनुमति वहां मौजूद पुलिस वालों ने मीडिया कर्मियों के सामने लोहे के बडेÞ बैरिकेडिंग खडेÞ कर दिए। उनकी सूचना अधिकारी व पुलिस प्रशासन के आलाधिकारियों से भी बात करायी, लेकिन वो कुछ भी किसी की भी सुनने को तैयार नहीं थे।
शहर को जल्द मिलेगी कूड़ा निस्तारण प्लांट की सौगात: सीएम
आयुक्त कार्यालय सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। आयुक्त मेरठ मंडल हृषिकेश भास्कर यशोद ने आरआरटीएस, डीएफसीसी, ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रंट कॉरिडोर, दिल्ली-देहरादून इकोनोमिक कॉरिडोर, गंगा एक्सप्रेसवे मेगा प्रोजेक्ट आदि का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को मेजर ध्यानचन्द खेल विश्वविद्यालय, पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में आवासीय भवनों के निर्माण, विकास प्राधिकरणों द्वारा नई आवासीय योजना सहित मंडल में 50 लाख से अधिक की निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी दी।
क्राइम को किया गया कंट्रोल
एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर ने मुख्यमंत्री को गैंगस्टर पर कार्रवाई, गुंडा एक्ट, माफिया के विरुद्ध कार्रवाई के बारे में बताया। उन्होंने अपराध के आंकड़े प्रस्तुत करके हुए कहा कि पिछले साल से इस वर्ष अपराध में निरंतर कमी आई है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने कहा कि लूट, हत्या, बलात्कार, गृहभेदन आदि में कमी आई है। उन्होंने मुख्यमंत्री को अपराध नियंत्रण कार्य योजना, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ीकरण, आॅपरेशन शस्त्र, गोकशों के विरुद्ध कार्रवाई, त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए कलस्टर मोबाइल टीम, आॅपरेशन संचार, एंटी रोमियो स्क्वाड नई पुलिस चौकियों का निर्माण, अपराधियों का चिन्हिकरण व उनके विरुद्ध कृत कार्रवाई के बारे में विस्तार से अवगत कराया।
डीएम डॉ. वीके सिंह ने शिक्षा क्षेत्र में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए की जा रही कार्रवाई से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने सोलिड वेस्ट की समस्या के समाधान के लिए की जा रही कार्रवाई के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि जल्द ही कूड़ा निस्तारण के लिए प्लांट की शुरुआत कर दी जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रयागराज की तर्ज पर सड़क चौड़ीकरण, अंडरग्राउंड विद्युत तार, ड्रेनेज सिस्टम सहित पूरे शहर का प्लान बनाकर शासन को प्रेषित करें।
आबूनाले पर एलिवेटेट रोड बनाने की मांग
जनप्रतिनिधियों द्वारा आबूनाले पर एलीवेटेड रोड बनाने, कचहरी के निकट आर्मी जमीन पर पार्किंग बनाने, किला रोड को टू-लेन बनाने सहित अन्य मांगे रखी गई। मुख्यमंत्री द्वारा खेल विश्वविद्यालय का सत्र इसी वर्ष प्रारंभ कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराये जा रहे कार्यों में लापरवाही पाये जाने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये। ग्राम सचिवालय को और बेहतर बनाने, आईजीआरएस की नियमित मॉनिटरिंग करने, राजस्व विभाग के अंतर्गत आने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये गये।
लव जिहाद और गो तस्करी पर कसा जाए शिकंजा
निर्माण कार्यों में गुणवत्ता एवं मानक के लिए नोडल अधिकारी को नामित किया जाये, निर्माण कार्य की नियमित समीक्षा की जाये। ताकि कोई भी प्रोजेक्ट अधूरा न रहे। उन्होंने विवेचना के स्तर में और सुधार लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लव-जिहाद, गो तस्करी, मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जाये। महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत भीड़भाड़, महत्वपूर्ण स्थानों पर फुट पेट्रोलिंग को बढ़ावा दिया जाये।
पार्किंग, ई-रिक्शा का वेरिफिकेशन कराया जाए
शहर में पार्किंग अच्छी बने, सड़के जाम से मुक्त हो इसके लिए अवैध स्टैंड, वेडिंग जोन तथा अतिक्रमण को सड़कों से हटाया जाये। अतिक्रमण हटाये जाने से पूर्व वेंडिंग जोन तथा पार्किंग के लिए स्थान दें। नगर निगम तथा प्राधिकरण इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। ई-रिक्शा का वेरीफिकेशन सुनिश्चित किया जाये, नाबालिगों को किसी भी परिस्थिति में ई-रिक्शा न चलाने दिया जाये। उन्होंने कहा कि किसी के जीवन के साथ खिलवाड़ करने की किसी को भी छूट नहीं दी जा सकती।