Friday, May 16, 2025
- Advertisement -

UP News: पुलिस स्मृति दिवस पर सीएम योगी ने पुलिस​कर्मियों के लिए की घोषणा, कहा-वर्दी भत्ता 70 फीसदी तक बढ़ाया जाएगा

जनवाणी ब्यूरो |

यूपी: आज देशभर में पुलिस स्मृति दिवस मनाया जा रहा है। वहीं, इस अवसर पर ​उत्तर प्रदेश के मुख्यमंंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिसकर्मियों के लिए एक घोषणा की है। बताया जा रहा है कि, इस दौरान सीएम योगी ने कहा है कि पुलिसकर्मियों का वर्दी भत्ता 70 फीसदी तक बढ़ाया जाएगा। इस पर 58 करोड़ रुपए का व्यय भार आएगा जिसे शासन वहन करेगा।

खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए कही ये बात

इसके अलावा, मृत पुलिसकर्मियों के कानूनी वारिस को अनुग्रह राशि मिलने में आने वाली अड़चनों को समाप्त किया जाएगा। बैरकों में रहने वाले आरक्षी एवं मुख्य आरक्षियों के आवासीय भत्ते के लिए 47 करोड़ रुपए प्रदान किए जाएंगे, जिसका लाभ करीब 25 फीसद कर्मियों को मिलेगा।

पुलिस बल में खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए 70 लाख रुपए की जगह अब 10 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। पुलिसकर्मियों के आवासों के बेहतर रखरखाव के लिए 1380 करोड़ रुपए का कार्पस फंड दिया जाएगा।

पुलिसकर्मियों के परिजनों को सम्मानित किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर सोमवार को पुलिस लाइन में दो शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को सम्मानित भी किया। हर साल 21 अक्तूबर को प्रदेश में शहीद हुए पुलिसकर्मियों की याद में पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया जाता है। इस साल दो पुलिस कर्मी रोहित कुमार व सचिन राठी को श्रद्धाजंलि अर्पित की गई।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: स्कूलों में समर कैंप के लिए प्रधानाचार्यों के साथ डीएम ने ली बैठक

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: विकास भवन सभागार में स्कूलों में...
spot_imgspot_img