Thursday, September 12, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh Newsसीएम योगी ने दो लाख युवाओं को रोजगार देने का किया वायदा

सीएम योगी ने दो लाख युवाओं को रोजगार देने का किया वायदा

- Advertisement -
  • रोजगार मेले में मुख्यमंत्री ने बांटे नियुक्ति पत्र, टेबलेट व स्मार्ट फोन भी किये वितरित
  • सपा—बसपा पर साधा निशाना, कहा- दोनों ही पार्टियां नहीं देतीं युवाओं को रोजगार

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो वर्षों में दो लाख युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने सुरक्षा व रोजगार का वायदा किया था, जिसे बाखूबी निभाया जा रहा है। भाजपा सरकार लगातार युवाओं को रोजगार मुहैया करा रही है, जिसके चलते युवा आत्मनिर्भर बन रहे हैं, जबकि सपा व बसपा सरकार में युवाओं को रोजगार नहीं मिलता था, बल्कि उन्हें अपराधी बनाया जाता था।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरूवार को मीरापुर क्षेत्र के मेरठ-बिजनौर हाईवे पर स्थित केलापुर-जसमोर में भगवत इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआईटी) में आयोजित रोजगार मेले में भाग लेने के लिए पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने युवाओं को नियुक्ति पत्र के साथ-साथ स्मोर्ट फोन व टेबलेट भी वितरित किये। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में गुंडागर्दी होती थी, युवाओं को रोजगार नहीं मिलता था।

अपराधियों का वर्चस्व कायम था और आम इंसान का जीना मुश्किल हो गया था। पहले मुजफ्फरनगर में दंगे होते थे और मुजफ्फरनगर की पहचान अपराधिक नगरी के रूप में होती थी, परन्तु आज मुजफ्फरनगर को नई पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि वह युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने देंगे और युवाओं को रोजगार मुहैया कराकर उन्हें आत्मनिर्भर बनायेंगे। उन्होंने कहा कि अयोध्या में बेटी के साथ अत्याचार हुआ है। बेटियों के खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत में नहीं बख्शा जायेगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या में बेटी के साथ अत्याचार करने वालों का सपा के नेता बचाव कर रहे हैं और सपा मुखिया भी बेशर्म होकर अत्याचारियों के साथ खड़े हैं।

07 23

लखनऊ के अराजकतत्वों का भी सपा ने बचाव किया। उन्होंने कहा कि पहले सपा सरकार में सिर्फ गुंडागर्दी थी, परन्तु आज उत्तर प्रदेश में बेटियां पूरी तरह से सुरक्षित हैं। बेटियों के साथ छेड़छाड़ करने वालों का इंतजार किसी चौराहे पर खड़े यमराज कर रहे हैं। गन्ना किसानों का समय से भुगतान हो रहा है और किसान अपनी फसलों का दाम पाकर खुशहाल हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने सुरक्षा का वायदा किया था, जिसे पूरी तरह से निभाया जा रहा है। यूपी में तेज रफ्तार से विकास हो रहा है।

08 24

ये रहे मौजूद
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में काबीना मंत्री अनिल कुमार, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर, सांसद चंदन सिंह चौहान, राजपाल बालियान, पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी समेत भाजपा व रालोद के सभी नेता मौजूद रहे।

ऐसी रही सुरक्षा व्यवस्था
मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर व्यापक व्यवस्था की गई थी। एसपी सिटीर्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के लिए 5 जिलों की पुलिस फोर्स और कमांडो तैनात रहेे। सुरक्षा के विशेष इंतजामों में 6 एएसपी, 14 सीओ, 15 थाना प्रभारी, 45 इंस्पेक्टर, 120 दरोगा, 800 सिपाही, हेड कांस्टेबल और दो कंपनी पीएसी के जवान शामिल रहेे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments