Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeNational News93 वर्षीय बुजुर्ग के सम्मान में आगे आये सीओ खजनी

93 वर्षीय बुजुर्ग के सम्मान में आगे आये सीओ खजनी

- Advertisement -
  • अधिकारी की उदारता पर भावुक हुए बुजुर्ग अवधेश चौबे

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ/गोरखपुर: 93 वर्षीय बुजुर्ग के सम्मान में आगे आये क्षेत्राधिकारी खजनी अनिल कुमार सिंह ने पुलिस बल के समक्ष नजीर पेश कर दिया। वास्तव में व्यक्तित्व का धनी इंसान कभी प्रसंशा का मोहताज नही होता। सीओ खजनी का मानवीय चेहरा उस समय सामने आया, जब लोग अपनी कुर्सियों पर बैठे पीस कमेटी के बैठक में मौजूद थे। अचानक 93 वर्षीय वरिष्ट नागरिक को देख खजनी क्षेत्राधिकारी खड़े हो गए।

यही नहीं उन तक पहुंचकर उनकी परेशानियों के बारे में पूछकर सम्मान के साथ बैठाया। उच्चाधिकारी का सम्मानित निजरिया देख 93 वर्षीय बुजुर्ग भावुक हो गए और अपनी आपबीती शेयर किए।

मामला खजनी थानाक्षेत्र का है जहां आज रविवार को प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सरोज ने मीटिंग बुलाया था। मीटिंग समाप्ति के बाद किसी फरियादी के पक्ष में आये 93 वर्षीय अवधेश चौबे इधर उधर थाना परिसर में भटक रहे थे। उसी दौरान सीओ खजनी अनिल सिंह का नजर उन बुजुर्ग तक पहुंचा। तत्काल बुजुर्ग का हाथ पकड़ कर उनकी परेशानियों से अवगत हुए और उनके हाल के बारे में चर्चाकर सम्मानित किए।

कहने का आशय यह रहा सम्मान देने से समाज मे बजुर्गो के प्रति भाव उतपन्न होगा , नीचे के हर स्टॉप में सम्मान का भाव होगा। सीओ खजनी अनिल कुमार सिंह ने बताया जब उच्च अधिकारी को सम्मनित करते लोग देखते है तो नया सोच उत्तपन्न होती, जिससे समाज मे नया सन्देश जाता है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments