नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। देशभर में मौसम लुका छुपी खेल रहा है। कभी तेज धूप तो कभी घटाओं से रंग बदल रहा है। जहां राजस्थान में हल्की बारिश है तो वहीं गुजरात में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। इसके अलावा दिल्ली में हवाएं तेज चल रही है तो वहीं बिहार के लोग अब भी कोहरे की मार को झेल रहे हैं।
साथ ही बात करें पहाड़ों की तो इन इलाकों में लगातार बर्फबारी जारी है। ऐसे में अब मार्च का आधा महीना बीत चुका है लेकिन मौसम अभी तक आंख मिचौली खेल रहा है। लेकिन मौसम विभाग ने आज बुधवार के लिए पुर्वानुमान जारी किया। तो चलिए जानते हैं इस रिपोर्ट में..
दिल्ली में एक बार फिर बदलेगा मौसम
उत्तर भारत के कई राज्यों में लगातार मौसम की आंख मिचौली जारी है, जो लोगों के लिए एक परेशानी का सबब बना हुआ है, अगर राजधानी दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में एक बार फिर मौसम में बदलाव दिख सकता है। आईएमडी ने दिल्ली के कई जगहों पर तेज सतही हवाओं की आशंका जताई है, तो वहीं होली पर अच्छी खासी बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है। दिल्ली में आज के मौसम की बात करें तो विभाग ने तेज सतही हवाओं का अलर्ट जारी कर दिया है।
हरियाणा को लेकर मौसम विभाग ने क्या बताया?
वहीं अगर हरियाणा के फरीदाबाद, गुरूग्राम, सोनीपत, पानीपत समेत कई जगहों पर आज बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा पंजाब की बात करें तो विभाग ने यहां भी बारिश और बादल छाए रहने की संभावना जताई है।
इन इलाकों में बर्फबारी जारी
होली से पहले एक बार फिर कई राज्यों में ठंड की वापसी होने वाली है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक लगातार मौसम की आंख मिचौली जारी है, जो परेशानी का सबब बना हुआ है। हिमाचल से लेकर कश्मीर तक लगातार बर्फबारी जारी है।
वहीं दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत कई जिलों में विभाग ने तूफानी बारिश और ओलावृष्टि की आशंका जताई है। माना जा रहा कि इन राज्यों में बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे ठंड की वापसी हो सकती है।
कईं जगह बारिश तो इन जगह बर्फबारी जारी
पहाड़ी इलाकों के लिए मौसम विभाग ने कई जगहों पर बर्फबारी तो कई जगहों पर बारिश और चमक गरज की आशंका जताई है। अगर जम्मू कश्मीर का बात करें तो विभाग ने गुलमर्ग, श्रीनगर, समेत कई जगहों पर बर्फबारी की आशंका जताई है, उत्तराखंड की बात करें तो विभाग ने बद्रीनाथ, केदारनाथ, चमौली, चोपटा में बारिश के साथ गरज चमक की आशंका जताई है। इसके अलावा हिमचाल प्रदेश में भी विभाग ने बारिश का आंशका जताई है।