Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutबिल वसूलने के लिए 14 जिलों में 13 एजेंसियों का गठन

बिल वसूलने के लिए 14 जिलों में 13 एजेंसियों का गठन

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: ऊर्जा भवन में शनिवार को प्रबंध निदेशक अरविंद मल्लप्पा बंगारी आईएएस द्वारा स्वयं सहायता समूह के लिए विद्युत बिलों की वसूली के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभांरभ किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पश्चिामांचल विद्युत वितरण निगल लि. मेरठ के अंतर्गत मेरठ व अन्य आसपास के जिलों के स्वंय सहायता समूह की महिलाओं ने प्र तिभाग किया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रबंध निदेशक अरविंद मल्लप्पा बंगारी आईएएस ने कहा कि विद्युत बिलों की वसूली में स्वंय सहायता समूह के अंतर्गत गरीब महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह द्वारा विद्युत बिलों से न केवल आत्मनिर्भरता एवं महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह में कार्य करने वाले गरीब महिलाओं को आजीविका के साधन उपलब्ध होंगे बल्कि विभाग में भी राजस् व की वसूली में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण एवं उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए सहारनीय प्रयास किया हैं। ये न केवल महिलाओं को उनके घर द्वार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगा बल्कि उनकी आर्थिक स्थिति को भी सुदृढ़ करेगा।

17 14

प्रशिक्षण में विभिन्न निवेश धनराशि के सापेक्ष बिल जमा होने वाली संभावित आय के संबंध में जानकारी दी। अरविंद मल्लप्पा बंगारी आईएएस ने बताया कि पश्चिामांचल के अंतर्गत 14 जिले हैं। जिनके अंतर्गत 13 एजेंसियों का गठन हुआ हैं। विद्युत बिल स्वयं समूहों की महिलाओं के माध्यम से आनलाइन सिस्टम के द्वारा वॉयलेट बनाकर समूहों के द्वारा घर-घर जाकर विद्युत बिल जमा कराएं जाएंगे। एवं विद्युत बिलों की वसूली के लिए इंसेटिव भी दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के निर्देशन में स्वयं समूह सहायता की सखियों-दीदीयों को बिलों की वसूली के लिए कमीशन भी दिया जाएगा। जिसमें कि दो हजार रुपये तक के बिल जमा कराने पर 20 रुपये तथा 2000 से ऊपर के बिल पर एक प्रतिशत कमीशन दिया जाएगा।

अच्छा कार्य करने पर ये हुई सम्मानित

इस अवसर पर स्वंय सहायता समूह में अच्छा कार्य करने वाली सहायता समूह की महिलाओं में बागपत से ऊषा, वर्षा, गाजियाबाद से बृजेश देवी, गीता, बुलदंशर से मिथलेश एवं रिहाना खातून, बिजनौर से रीना को अपने-अपने क्षेत्र में विद्युत बिल जमा कराने पर सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर सम्मानित किया गया।

वहीं वाणिज्य निदेशक आईपी सिंह ने कहा कि यह प्रदेश सरकार की अनूठी पहल है। जिससे महिला समूह द्वारा संचालित किया जा रहा है। इससे रोजगार के अवसर और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह में कार्य करने व उससे हाने वाली आय आदि के विवरण के संबंध में अजय कुमार ओझा अधीक्षण अभियंता वाणिज्य द्वारा पीपीटी प्रजेंटेशन दिया गया।

इस अवसर पर आईपी सिंह वाणिज्य, दिग्विजय नाथ तिवारी जिला विकास अधिकारी, संजय आनंद जैन मुंख्य अभियंता वाणिज्य, राजीव कुमार मुख्य अभियंता वाणिज्य, राजेन्द्र भान सिंह अधीक्षण अभियंता मुख्यालय, सुरेश चन्द्र अधिशासी अभियंता मुख्यालय नरेन्द्र कुमार अवर मुख्य अभियंता मुख्यालय आदि उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments