- ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में रिफ्लेक्टिव टेप लगाने के निर्देश
- बैलगाड़ियों और रिक्शों को भी लगाना होगा, रात में हो रही दुर्घटनाएं
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: अनियंत्रित चलने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के कारण हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए दैनिक जनवाणी ने इसे सामाजिक सरोकार मानते हुए खबरों का प्रकाशन किया था। एसएसपी ने रात के वक्त ज्यादा हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और बैलगाड़ियों को रिफ्लेक्टिव लाइट लगाने के निर्देश दिये। इसके बाद ही पुलिस हरकत में आई और ऐसे वाहनों की चेकिंग का अभियान शुरू कर दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने ट्रैक्टर-ट्रॉली, बैलगाड़ी, रिक्शा आदि वाहनों में पीछे की तरफ लाइट न होने के कारण रात्रि के समय दुर्घटना होती रहती है। इन सभी दुर्घटनाओं को कम करने के लिए आज सांय से ऐसे सभी वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाए जाने का अभियान चलाया जा रहा है तथा सभी वाहन चालकों को दुर्घटनाओं से बचने के लिए जागरूक किया गया है कि बिना रिफ्लेक्टिव टेप के वाहनों को न चलाएं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में हुए हादसे के बाद सड़क सुरक्षा के संबंध में परिवहन विभाग व गृह विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। स्पष्ट निर्देश दिया था कि किसी भी हाल में ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रक में यात्रा न होने दिया जाए। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। किसी भी दशा में यात्रा के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली या ट्रक का उपयोग न करें।
अपनी व परिवार की सुरक्षा के लिए सुरक्षित साधनों का ही इस्तेमाल करें। सीएम ने सड़क सुरक्षा को लेकर गांवों में विशेष जागरूकता अभियान संचालित करने के निर्देश दिए थे। अपर पुलिस महानिदेशक यातायात अनुपम कुलश्रेष्ठ ने ट्रैक्टर-ट्रॉली से सवारियां ढोने पर 10 हजार रुपये जुर्माने का आदेश जारी कर दिया था।
शास्त्रीनगर में पीवीएस से आगे सोमवार को खस्ताहाल सड़क में स्कूटी गिरने से किशोर गिर गया था और उस पर ट्रैक्टर चढ़ गया था। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई थी। इस तरह की घटनाओं को देखते हुए एसएसपी ने सड़कों पर चलने वाले ट्रैक्टर, बैलगाड़ी और रिक्शाओं को लेकर निर्देश दिये हैं, क्योंकि रात के वक्त ही इनसे दुर्घटनाएं ज्यादा हो रही है।