जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: राज्य स्तरीय जूनियर एवं सीनियर प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ उत्तर प्रदेश वुशु एशोसिएशन द्वारा शनिवार को गॉडविन पब्लिक स्कूल में 24वीं सीनियर एवं 26वीं जूनियर राज्य स्तरीय वुशु प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के 542 पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय ऑलिम्पिक संघ के एज्यूकेटिव सदस्य भूपेंद्र सिंह बाजवा रहे एवं विशिष्ट अतिथि डीएसओ अब्दुल अहद रहे। सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश वुशु संघ के अध्यक्ष सुहेल अहम ने अतिथितियों का स्वागत किया। तत्पश्चात वुशु के खिलाड़ियों ने शान्शू एवं ताऊलू विधि का शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जिला फुटबॉल संघ के सचिव ललित पंत एवं हॉकी कोच भूपेश उपस्थित रहे। प्रथम दिन शान्शू की सभी भारवर्गों की क्वार्टर फाइनल बाउट हुई एवं ताऊलू में साक्षी जौहरी ने ताईची क्वान में, रीतिक ने चाक्वान में, रवी सूर्यवंशी ने ननक्वान में, मोहित थापा ने ननक्वान में, चंचल चौधरी ने ताईचीजियान में, इरफान ने दादाऊ में, दीपक लाम्बा ने ताईचीकूवान में स्वर्ण पदक प्राप्त किये।
यह जानकारी संघ के सुहेल अहमद ने दी। उन्होंने ये भी बताया कि 500 से ज्यादा खिलाड़ी इस वक्त प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गॉडविन पब्लिक स्कूल में ठहरे हुए हैं। जूनियर और सीनियर वर्ग के खिलाड़ी यहां जीतेंगे, वे ही खिलाड़ी नेशनल वुशु चैंपियनशिप में भाग लेंगे।