नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। कॉमेडियन कुणाल कामरा मामले में एक नया अपडेट सामने आया है। दरअसल, कुणाल कामरा ने ट्रांजिट अग्रिम जमानत के लिए मद्रास हाईकोर्ट का रुख किया है। यह विवाद तब शुरू हुआ जब उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर एक मुंबई लाइव शो के दौरान विवादित गाना गाया। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और उन्हें समन भेजा, ताकि वह मामले में पेश हो सकें। ऐसे में चलिए जानते है पूरा मामला…
सुरक्षित रहने के लिए उठाया कदम
दरअसल विवाद होने के बाद कुणाल के खिलाफ शिवसैनिकों ने मुंबई में एफआईआर दर्ज करवा दी थी। इसके बाद पुलिस ने कुणाल को समन भी जारी किया था, जिसके बाद कामरा ने पुलिस से 1 हफ्ते का समय मांगा था। पुलिस ने कामरा की ये मांग खारिज कर दी थी। अब कॉमेडियन ने गिरफ्तारी से सुरक्षित होने के लिए एक और कदम उठाया है। उन्होंने मद्रास के हाईकोर्ट से ट्रांजिट अग्रिम जमानत की मांग की है।
विवाद के बाद से लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियां
बता दें कि, कुणाल के मुताबिक वो तमिलनाडु के विल्लुपुरम के स्थायी निवासी हैं। जिसके चलते वो वहां ट्रांजिट याचिका दायर कर सकते हैं। कुणाल का मानना है कि शो में हुए विवाद के बाद से उन्हें जान से मारने की धमकियां भी लगातार मिल रही हैं। वहीं शो के बाद हैबिटेट क्लब में शिवसैनिकों ने तोड़-फोड़कर खूब हंगामा किया था।
निर्मला सीतारमण पर भी साधा निशाना
वहीं दूसरी ओर जब से कुणाल विवादों में घिरे हैं तब से उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो विवादित वीडियोज अपलोड की हैं। एक वीडियो में वो विवाद के बारे में दिखाते हुए एक नई पैरोडी गा रहे हैं। वहीं दूसरी वीडियो में वो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर कटाक्ष करते नजर आ रहे हैं। कुणाल की ये वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।