- ठंड को देखते हुए खजनी तहसील अंतर्गत आने वाले सभी मुख्य चौराहों पर अलाव की कराई व्यवस्था
जनवाणी ब्यूरो |
लखनऊ/गोरखपुर: हरनही खजनी उप जिलाधिकारी सिद्धार्थ पाठक द्वारा शीतलहर व बढ़ती ठंड को देखते हुए खजनी तहसील अंतर्गत आने वाले सभी मुख्य चौराहों डोडो, खजनी तिराहे के पास, मदनपुरा चौराहा, आशापुर चौराहा, सोनबरसा चौराहा, रकौली चौराहा, हरनहीं चौराहा, छताई चौराहा, भैसा बाजार काली मंदिर चौराहा, बेलघाट टैक्सी स्टैंड आदि चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कराई गई।
जिससे आम जनमानस को ठंड से निजात मिले इस सराहनीय पहल से क्षेत्र की जनता में हर्ष व्याप्त है लोगों को कहना है उप जिला अधिकारी सिद्धार्थ पाठक द्वारा हर चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करने से चलते हुए राहगीर गरीब असहाय को ठंड से निजात मिल रही है।
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1