व्यापारी सुरक्षा फोरम ने अफसरों का किया सम्मान
जनवाणी संवाददाता |
शामली: व्यापारी सुरक्षा फोरम के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों को कोरोना सम्मान से सम्मानित किया गया।
मंगलवार को व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के तत्वावधान में नगर के झिंझाना रोड स्थित वाणिज्य कर विभाग में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यापारी सुरक्षा फोरम के जिला संयोजक विकास संगल ने कहा कि कोरोना काल में विपरीत परिस्तिथियों में वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों जिस तरह अपनी ड्यूटी को अंजाम दिया है, वह सराहानीय है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश मंत्री श्रीपाल गोयल ने करते हुए कहा कि कहा वाणिज्य कर विभाग से व्यापारियों का चोली दामन का साथ है। हम एक-दूसरे के साथ-साथ चलते हैं यदि व्यापार उन्नत होगा तो सरकार के पास कर जाएगा, यदि व्यापार उन्नत नहीं होगा तो कर जमा करने की मात्रा भी कम होगी। इसलिए वाणिज्य कर अधिकारी व्यापारी हितों का ध्यान रखते हुए अपने कार्यों को अंजाम दें।
सम्मान कार्यक्रम में वाणिज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर सत्य प्रकाश, प्रकाश यादव, सिद्धार्थ सौरव, असिस्टेंट कमिश्नर नरेंद्र प्रताप, रवि कुमार, राजेंद्र चक्रवर्ती, प्रशांत व्यास को करोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप विश्वकर्मा ने किया।
इस अवसर पर राहुल वर्मा, मनोज शर्मा, विवेक वत्स, अंकुर गोयल, बालेश नामदेव, विशाल तायल आदि व्यापारी उपस्तिथ रहे।