- जिस जनपद की रैंक होगी प्रथम, उसे किया जाएगा सम्मानित
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: मंडलीय अधिकारियों के साथ की गई बैठक में आयुक्त सुरेन्द्र सिंह ने कहा है कि समस्त मंडलीय अधिकारी अपने विभाग की 100 दिन की कार्य योजना बनाकर उपलब्ध कराएंगे। विकास कार्यक्रमों में प्रत्येक जिले में हुए कार्यों की तुलनात्मक चार्ट बनाकर उनका रैंक निर्धारित किया जाएगा एवं जिस जनपद की रैंक प्रथम होगी उसे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा, जिसकी रेंज सबसे खराब होगी उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी।
कमिश्नर ने कहा कि विकास प्राथमिकता में सर्वाधिक तालाब, सर्वाधिक पंचायत भवन बने हैं, खेल का मैदान ,पार्क को भी विकास के प्राथमिकता कार्यक्रमों में अवश्य सम्मिलित किया जाएगा। तालाब में कचरे की सफाई, रेन वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य तथा कितने हैंडपंप में सोखपिट हैं इन सब को भी सम्मिलित किया जाएगा।
जिन विभागों में भ्रष्ट कर्मचारी हैं उन्हें दंडित किया जाना आवश्यक है। कमिश्नर ने कहा कि अनुदानित विद्यालयों में कॉलेज में प्रबंधकों द्वारा नियुक्त अध्यापकों की ज्वाइनिंग नहीं कराई जा रही है इसका चिन्हांकन कर लिया जाए एवं संबंधित प्रबंधक के विरुद्ध मुकदमा करने की कार्रवाई की जाए। अनुदानित स्कूलों में जीपीएस बेस्ट बायोमैट्रिक्स व्यवस्था लागू की जाए।
उप निदेशक उद्यान को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक विकासखंड में कम से कम एक नर्सरी स्थापित करें। उन्होने कहा कि कई राजवाहों में कई स्थानों पर कूड़ा डाला जा रहा है और सीवर छोड़ा जा रहा है जबकि सीवर ट्रीटमेंट प्लांट बन गए हैं, यह किसी भी दशा में स्वीकार नहीं है।
साथ ही प्रत्येक ग्राम में पार्क स्थापित किए जाएं, खेल का मैदान और पार्क एक भी हो सकते हैं। जनजीवन मिशन के अंतर्गत जहां इंटरलॉकिंग टाइल्स टूट गई हैं वहां संबंधित ठेकेदार से ठीक करवाया जाए और जहां ठेकेदार ठीक नहीं करेंगे वहां डैमेज टू पब्लिक प्रॉपर्टी, सरकारी धन का दुरुपयोग संबंधी धारा लगाते हुए उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाए।
जिन विद्यालयों में माह अप्रैल में सर्वाधिक बच्चों का नामांकन हो, उस विकासखंड के विद्यालय को प्रशस्ति पत्र दिया जाए। ऐसे लाभार्थी जिनका सत्यापन करने पर वह अपात्र पाए गए अर्थात जो विकलांग नहीं थे किंतु उन्हें विकलांग पेंशन के लिए आवेदन करके विकलांग पेंशन प्राप्त किया है। उनके विरुद्ध मुकदमा करने की कार्रवाई की जाए।